Horror Series On OTT: हम अक्सर हॉरर फिल्में या सीरीज देखते है तो उनकी कहानियों से कुछ वक्त तक प्रभावित रहते हैं. धीरे- धीरे हम उन कहानियों को भूलने लगते हैं क्योंकि उनमे दिखाई गई चीजें सच नहीं होती सब काल्पनिक होता है. लेकिन अगर हम कोई ऐसी फिल्म या सीरीज देख लेते हैं जिसकी कहानी किसी सच्ची घटना से इंस्पायर हो तब वो फिल्में हमें अंदर तक हैरान और डरा देती है. ऐसी फिल्मों- सीरीज को देखने के लिए आपका मेंटली स्ट्रांग होना बहुत जरुरी होता है. अगर आप हॉरर के शौकीन हैं तो,आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप कांप उठेंगे.
क्या है इस भयानक सीरीज का नाम?
किसी भूत की कहानी को जब फिल्म, डाक्यूमेंट्री या सीरीज के तौर पर पेश किया जाता है, तब उसे देखने वाला इसे एक बहुत अलग नजरिए से देखता है. ओटीटी पर ऐसी बहुत सी फिल्में और सीरीज अवेलेबल है. हम जिस सीरीज के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम ‘ट्रू हौन्टिंग’. ये 7 अक्टूबर को ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हुई है. रिलीज के बाद से ही ये सीरीज ट्रेंड कर रही है. इसे देखने के बाद खुद ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या भूत- प्रेत और आत्माएं जैसी चीजें सैग होती है?
सीरीज की कहानी
इस सीरीज में टोटल 5 एपिसोड्स हैं. इसमें दो केस की कहानियां शामिल है,’ईरीय हॉल’ और ‘दिस हाउस मर्डर्ड मी’. पहले केस में एक कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे के साथ हुई भूतिया घटनाओं को दिखाया गया है और दूसरे केस में एक परिवार के साथ हुई भूतिया कहानियों के बारे दिखाया गया है. इसका डायरेक्शन जेम्स वान ने किया है. इसमें वायट डोरियन , लीज रॉकवेल चार्ट्रैंड और कूपर लेवी जैसे स्टार्स शामिल हैं.सीरीज का हर एपिसोड करीब 30 से 40 मिनट का है. इसके अलावा आपको बता दें कि आईएमडीबी पर इसे 5.6 की रेटिंग मिली है.