TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Netflix की टॉप 10 सीरीज, 13 साल के बच्चे को मिले इतने व्यूज, क्या आपने देखी ये कहानी?

13 मार्च को रिलीज हुई इस वेब सीरीज ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया है, इस सीरीज ने महज कुछ दिनों के अंदर वो कर दिखाया है,जिसके बाद यह नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में आ गई है।

Adolescence
Netflix Most Views Web Series: दुनियाभर में इस समय एक वेब सीरीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, जिसके बारे में इस समय हर कोई बात कर रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरीज इस समय 'ऐडलेसन्स' की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और अब तो इस सीरीज ने नया रिकॉर्ड तक बना डाला है। 13 मार्च को रिलीज हुई इस वेब सीरीज ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया है, इस सीरीज ने महज कुछ दिनों के अंदर वो कर दिखाया है, जिसके बाद यह नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में आ गई है। यह भी पढ़ें: क्या कॉपी है ‘लापता लेडीज’! किरण राव ने इस शॉर्ट फिल्म से चुराया आइडिया? इंटरनेट पर उठे सवाल

सबसे व्यूज में 'ऐडलेसन्स' ने मारी बाजी

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज 'ऐडलेसन्स' ने 3 हफ्ते के अंदर ही नेटफ्लिक्स की हर एक वेब सीरीज को पछाड़ दिया है। दुनियाभर में 'ऐडलेसन्स' नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर इंग्लिश टीवी सीरीज की लिस्ट में आ गई है, इस सीरीज ने कुछ समय में ही चौंकाने वाले व्यूज हासिल कर लिए हैं। सीरीज को अब तक करीबन 96.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस सीरीज की कहानी ने तो स्टार्स तक को अपना दीवाना बनाया है और कई स्टार्स ने इसके लिए पोस्ट तक डाली है।

इन सीरीज को छोड़ा पीछे

96.7 मिलियन व्यूज के साथ 'ऐडलेसन्स' ने नेटफ्लिक्स की कई हिट सीरीज को पछाड़ दिया है। मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स सीज़न 3 को 94.8 मिलियन और ब्रिजर्टन सीज़न 2 को 93.8 मिलियन के साथ पीछे कर दिया है। टॉप 10 लिस्ट में अब ' स्ट्रेंजर थिंग्स 3' 10वें नंबर पर आ गया है। अभी तो दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज में नेटफ्लिक्स की 'ऐडलेसन्स' 9वें नंबर पर है, लेकिन वेब सीरीज जिस तरह से पॉपुलर हो रही है, उसे देखने को वो दिन भी जल्द ही आएगा, जब यह सीरीज नंबर 1 पर आ जाएगी।

क्या है 'ऐडलेसन्स' की कहानी?

इस वेब सीरीज में एक ऐसे आम परिवार की कहानी है जिनकी जिंदगी एक घटना के बाद हमेशा के लिए नर्क हो जाती है। सीरीज एक 13 साल के लड़के की कहानी है, जिसे पुलिस ने अपनी क्लासमेट के खून में अरेस्ट किया है। इंस्टाग्राम पर एक कमेंट कैसे किसी को कातिल बना सकता है, उस कहानी को इस सीरीज में दिखाया गया है। अब यह जानने के लिए यह 13 साल का लड़का खूनी है या नहीं? उसके लिए आपको यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखनी होगी। यह भी पढ़ें: Adolescence के ट्रेंड होने पर फिल्ममेकर ने उठाए सवाल, बोले- हिंसा को मिलेगा बढ़ावा…    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.