TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Netflix पर भारत में ट्रेंड हो रहीं ये 10 फिल्में-सीरीज, 9वें नंबर वाली से फैमिली रखें दूर

Netflix Trending Movies Series in India: नेटफ्लिक्स पर ये 10 फिल्में-सीरीज ट्रेंड कर रहे हैं। इफिल्मों और सीरीज को लोग सबसे ज्यादा देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं।

netflix movies file photo
Netflix Trending Movies Series in India: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होती हैं, जिनमें से कुछ लोगों को काफी पसंद भी आती है। इनमें से कुछ मूवीज और सीरीज लोगों को काफी पसंद आती हैं और इस वजह से वो ओटीटी पर ट्रेंड करने लगते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ये 10 फिल्में और वेब सीरीज इस समय इंडिया में  ट्रेंड कर रही हैं, इस लिस्ट में एक एडल्ट सीरीज भी मौजूद है, जिसे आप अपनी फैमिली के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि लिस्ट में कौन कौन सी फिल्में-सीरीज शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee ने खोली Karan Veer Mehra की पोल, बोले- ये आदमी इतना…

Squid Game

स्क्विड गेम का दूसरा सीजन आ चुका है और उसे भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस एक्शन-थ्रिलर सीरीज को IMDb पर 8 की रेटिंग मिली है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर टॉप पर बनी हुआ है और इस सीरीज को लेकर सबसे ज्यादा देख रहे हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 साल 2024 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 4.8 है। नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है फिल्मों में सबसे पहला भूल भुलैया 3 का ही है, जो टॉप 2 में बनी हुई है।

Lucky Bhaskar

31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘लकी भास्कर’ ओटीटी पर आते ही धमाल मचाने लगी है। साउथ एक्टर दुलकर सलमान की ‘लकी भास्कर’ नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड होने वाली दूसरी फिल्म है, जो तीसरे नंबर पर बनी हुई है।

Venom The Last Dance

अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म 'वेनम: द लास्ट डांस' नेटफ्लिक्स पर 5वें नंबर पर ट्रेंड हो रही है। यह फिल्म वेनम (Netflix Trending Movies Series in India) का तीसरा और आखिरी पार्ट है, जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है।

Mismatched

इंडिया में इस समय नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' को लोग काफी देख रहे हैं और इस सीरीज का 2024 में तीसरा सीजन आया है। इस सीरीज में प्राजक्ता कोली की रोहित सराफ के साथ केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया है।

XO, Kitty

रोमांटिक-कॉमेडी ये वेब सीरीज XO, Kitty भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड हो रही है, इस सीरीज में एना कैथकार्ट, चोई मिन-योंग और जिया किम जैसे स्टार्स अहम रोल में है। इस सीरीज को IMDb पर 6.5 की रेटिंग मिली है, जिसका पहला सीजन 2023 में रिलीज हुआ था।

Black Warrant

जहान कपूर स्टारर सीरीज ब्लैक वारंट में तिहाड़ जेल से जुड़ी कहानी दिखाई गई है, इस सीरीज को MDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है। चार्ल्स शोबराज, रंगा-बिल्ला समेत कई अपराधियों की कहानी इस सीरीज में आपको देखने को मिलने वाली है। यह सीरीज रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है।

Amaran

शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की हिट फिल्म ‘अमरन’ थियेटर के बाद ओटीटी पर धमाका कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी ट्रेंड हो रही है। यह फिल्म शहीद मेजर मुकुंद वरदराजन की कहानी पर आधारित मूवी है।

Sex Life

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सेक्स लाइफ' भी इस लिस्ट में शुमार है और यह सीरीज 9वें नंबर पर बनी हुई है। यह सीरीज एक मैरिड लेडी की कहानी है, जिसकी लाइफ में शादी और 2 बच्चों के बाद उसके एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री होती है।

Rifle Club

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई फिल्म राइफल क्लब भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है और यह सीरीज 10वें नंबर पर है। इस फिल्म का डायरेक्शन आशिक अबू ने किया है और इसे IMDb पर 7.2 की रेटिंग मिली है। यह भी पढ़ें: Jaideep Ahlawat को Patallok 2 ने बनाया करोड़पति, 50 गुना ज्यादा वसूली फीस!

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.