TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Netflix पर जल्द दस्तक देंगे 5 हिट सीरीज के सीक्वल, लिस्ट में The Royals S2 भी शामिल

Netflix Web Series Sequel: नेटफ्लिक्स ने द रॉयल्स के सीजन 2 का ऐलान कर दिया है, जो जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगा। इसके अलावा दिल्ली क्राइम सीजन 3 समेत कई हिट सीरीज के सीक्वल्स नेटफ्लिक्स पर आने वाले हैं, जिसका फैंस को इंतजार है।

Netflix
Netflix Series Sequel: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस समय भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' सुर्खियों में है। इस सीरीज को दुनियाभर में लोग पसंद कर रहे हैं और ये सीरीज टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है। सीरीज की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अब नेटफ्लिक्स ने इसके दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है। वैसे 'द रॉयल्स' ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स की और भी सीरीज के नए सीजन के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें मिसमैच्ड, मामला लीगल है, ब्लैक वारंट जैसी सीरीज शामिल हैं। यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को हुआ स्टेज 2 कैंसर, इंस्टा पर शेयर किया इमोशनल नोट; फैंस से की खास अपील

'द रॉयल्स सीजन 2'

नोरा फतेही, भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स सीजन 2'का ऐलान हो गया है। पहली सीरीज को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसकी वजह से अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आने की तैयारी में जुट गए हैं। नेटफ्लिक्स ने 'द रॉयल्स सीजन 2' का पोस्टर जारी किया है, जिसमें एक कुर्सी पर पगड़ी रखी दिखाई दे रही है और इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'पुराना पैसा, नया खून और एक नया सीज़न काम में है। रॉयल्स सीजन 2 जल्द ही आ रहा है, सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर।'

राणा नायडू सीजन 2

राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की वेब सीरीज 'राणा नायडू 2' का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, जिसका ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के नए सीजन से सुनील ग्रोवर भी जुड़ गए हैं और इसका टीजर भी जारी हो चुका है। बता दें कि 'राणा नायडू सीजन 2' अगले महीने 13 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

ब्लैक वारंट सीजन 2

वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट S2' की अनाउंसमेंट हो चुकी है, जिसका पोस्टर भी नेटफ्लिक्स पर आ चुका है। इस सीरीज में जहान कपूर लीड रोल में हैं और उन्होंने इस सीरीज से एक शानदार डेब्यू किया है। यह सीरीज सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की किताब 'ब्लैक वारंट: कन्फेशंस ऑफ़ ए तिहाड़ जेलर' पर बेस्ड है।

दिल्ली क्राइम सीजन 3

शेफाली शाह एक बार फिर डीसीपी वर्तिका चतुर्वदी बनकर 'दिल्ली क्राइम सीजन 3'में वापसी करने वाली हैं और इस बार सीरीज में हुमा कुरैशी भी लीड रोल में दिखेंगी। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज के दोनों पार्ट्स को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब तीसरा सीजन आने के लिए तैयार है, जो मानव तस्करी पर केंद्रित होने वाला है।

मामला लीगल है सीजन 2

कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज 'मामला लीगल है सीजन 2' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और वो साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगा। इस सीरीज को लोगों ने बहुत पसंद किया था और अब इसका दूसरा सीजन जल्द आएगा। एक बार फिर वीडी त्यागी के रोल में कोर्ट में वकालत करते रवि किशन नजर आएंगे।

मिसमैच्ड सीजन 4

प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की केमिस्ट्री और दिल को छू लेने वाली वेब सीरीज मिसमैच्ड सीजन 4 का ऐलान नेटफ्लिक्स ने कर दिया है। यह इस रोमांटिक सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। यह भी पढ़ें: ‘वो समझ गया…’, Dipika Kakar के कैंसर पर बेटे रूहान का कैसा था रिएक्शन? एक्ट्रेस ने किया रिवील  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.