Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

2 घंटे 58 मिनट की फिल्म, 35 करोड़ बजट, क्लाइमैक्स तोड़ देगा दिल, Netflix पर देखे

Netflix Movie 2024: अगर आप बॉलीवुड की मार-धाड़ वाली फिल्में देखकर बोर हो गए हैं, तो आपको आज एक ऐसी फैमिली ड्रामा फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो क्लाइमैक्स तक आपको सीट से उठने नहीं देगी। इस फिल्म की कहानी शानदार है और इसका क्लाइमैक्स भी जबरदस्त है।

Netflix Movie 2024
Netflix Movie 2024: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी साउथ फिल्में मौजूद हैं, जिनको थियेटर पर तो मूल भाषा में रिलीज किया गया था। मगर ओटीटी पर फिल्मों के हिंदी वर्जन को लोगों ने बहुत पसंद किया है। हर वक्त एक्शन और रोमांटिक फिल्में देखकर अगर आपको भी मन भर गया है, तो आज हम आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद एक फैमिली ड्रामा फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। यह भले ही एक फैमिली ड्रामा मूवी है, लेकिन फिल्म फिल्म में सस्पेंस की भी कोई कमी नहीं है। अगर आप इस फिल्म को देखना शुरू कर देंगे, तो इसके क्लाइमैक्स को देखें बिना अपनी सीट से उठकर नहीं जाएंगे। यह भी पढ़ें: Aashram 3 Part 2: इस दिन लौट रहे हैं निराला बाबा, बदले की आग में जलेगा पूरा ‘आश्रम’! कास्ट से लेकर कहानी जानें सबकुछ

इमोशनल कर देगी ये फैमिली ड्रामा फिल्म 

अगर आपको भी इमोशनल और ड्रामा फिल्में देखनी अच्छी लगती हैं और आप बॉलीवुड की मार-धाड़ वाली फिल्में देखकर बोर हो गए हैं, तो आपके लिए तमिल फिल्म 'मेयाझगन' Meiyazhagan परफेक्ट होने वाली है। 2 घंटे 58 मिनट की इस फिल्म ने अपनी कहानी, किरदार और दिल को छू लेने वाले क्लाइमैक्स से दर्शकों का दिल जीता था। थियेटर में तो फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला ही था, ओटीटी पर भी हिंदी ऑडियंस ने इसे खूब पसंद किया।

फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर (Netflix Movie 2024)

साल 2024 में आई फिल्म 'मेयाझगन' को साउथ सुपरस्टार सूर्या और उनकी वाइफ ज्योतिका ने बनाया है और इसका डायरेक्शन सी.प्रेम कुमार ने किया है। कार्ति और अरविंद स्वामी इस फिल्म के दो लीड एक्टर हैं और पूरी कहानी इनके आगे-पीछे ही घूमती है। इनके अलावा राजकिरण, श्री दिव्या, देवदर्शिनी, जयप्रकाश, श्रीरंजनी, इलावरसु, करुणाकरण और सरन शक्ति जैसे स्टार्स भी सपोर्टिंग रोल्स में दिखे हैं। डायरेक्शन से लेकर एक्टर्स की एक्टिंग की लोगों ने काफी तारीफें भी की थी।

क्या है फिल्म की कहानी? (Netflix Movie 2024)

कार्ति और अरविंद स्वामी स्टारर फिल्म 'मेयाझगन' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें कई सारे इमोशनल सीन आपको देखने को मिलते हैं। अरविंद स्वामी का किरदार पूरे 22 साल बाद अपने गांव अपनी बुआ की लड़की शादी के लिए जाता है, जहां उसकी मुलाकात कार्ति से हो जाती है। कार्ति जैसे ही अरविंद स्वामी को देखता है, तो उसकी सेवा में लग जाता है। हालांकि अरविंद के किरदार को यह अच्छा नहीं लगता है और न ही वो उसको पहचान पाता है। कार्ति हर पल उसको पुराने बातें बताता है, लेकिन अरविंद स्वामी उसको पहचान नहीं पाता है और उसके दिल को ठेस ना पहुंचे। वो रात को ही उसके घर से बिना बताए भाग जाता है, लेकिन अपनी फैमिली के पास जाकर भी उसको चैन नहीं आता है। एक दिन कार्ति उसको फोन करता है और उसको अपने बारे में बताता है। अब अरविंद स्वामी क्या कार्ति को पहचान पाता है या नहीं। यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

35 करोड़ में बनी फिल्म 'मेयाझगन' 

फिल्म 'मेयाझगन' को 35 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 53.55 करोड़ रुपये कमाए थे। इस कहानी में कई उतार-चढ़ाव हैं, जिसे गहराई के साथ दिखाया है। यही सब दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है, हालांकि इसका क्लाइमैक्स आपका दिल जरूर तोड़ देता है। क्लाइमैक्स तक मूवी का सस्पेंस खत्म नहीं होता है और अगर आपको सस्पेंस से भरी एक बेहतरीन कहानी भी देखनी है, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट रहने वाली है। यह भी पढ़ें: JioHotstar पर तुरंत देख डालें ये 5 नई फिल्में-सीरीज, 1 ने तो आते ही काटा गदर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.