Netflix से विदा लेंगी ये 5 फिल्में, Tom Cruise की मूवी भी लिस्ट में शामिल; देखना बिल्कुल ना करें मिस
Photo Credit- Instagram
Netflix Leaving Soon Movies: अगर आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में घर पर बैठकर ओटीटी पर ही मूवीज देखना पसंद करते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ धांसू मूवीज लेकर आए हैं। इस वीकेंड मजेदार बनाने के लिए इन मूवीज को नेटफ्लिक्स पर देख डालिए। कहीं बाद में आपको पछतावा ना हो, क्योंकि जल्द ही ये मूवीज नेटफ्लिक्स से हटने जा रही हैं। इस लिस्ट में टॉम क्रूज की मूवी भी शामिल है। आइए आपको भी बताते हैं और किन-किन मूवीज का नाम इस लिस्ट में शुमार है?
यह भी पढ़ें: TV की मशहूर एक्ट्रेस पर लगा था ‘मनहूस’ का ठप्पा, सालों बाद छलका दर्द; बताई बुरे वक्त की कहानी
Notting Hill
रोजर मिशेल के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें जूलिया रॉबर्ट्स, ह्यूग ग्रांट, ह्यूग बोनविले, एम्मा चेम्बर्स और जेम्स ड्रेफस लीड रोल में हैं। वहीं ये मूवी साल 1999 में रिलीज हुई थी। इसे आप अपने फ्रेंड्स के साथ बैठकर देख सकते हैं।
Seven
डेविड फिंचर के डायरेक्शन में बनी ये क्राइम थ्रिलर मूवी भी जल्द नेटफ्लिक्स को गुडबाय कहने वाली है। ये साल 1995 में रिलीज होने जा रही है। वहीं मूवी में ब्रैड पिट, मॉर्गन फ्रीमैन, ग्वेनेथ पाल्ट्रो और जॉन सी. मैकगिनले लीड रोल में हैं।
Moneyball
साल 2011 में रिलीज हुई ये स्पोर्ट्स थ्रिलर मूवी को भी आप वीकेंड पर देख सकते हैं। इसे बेनेट मिलर ने डायरेक्ट किया है। वहीं आपको इस मूवी में ब्रैड पिट, जोना हिल और फिलिप सीमोर हॉफमैन लीड रोल में दिखाई देंगे। वीकेंड पर देखने के लिए ये भी एक बेस्ट चॉइस है।
The Room
क्रिश्चियन वोल्कमैन के डायरेक्शन में बनी ये मूवी भी जल्द ही नेटफ्लिक्स से गायब होने जा रही है। इसकी कास्ट की बात की जाए तो इसमें ओल्गा कुरीलेन्को, केविन जैन्सेंस, जोशुआ विल्सन, जॉन फ्लैंडर्स और फ्रांसिस चैपमैन मुख्य भूमिका में हैं।
Mission Impossible: Dead Reckoning
टॉम क्रूज की ये एक्शन स्पाई मूवी भी इस लिस्ट में शामिल है। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के डायरेक्शन में बनी इस मूवी को साल 2023 में रिलीज किया गया था। वहीं मूवी में टॉम क्रूज के साथ-साथ हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, रेबेका फर्गुसन, वैनेसा किर्बी और हेनरी चेर्नी लीड रोल में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: Animal एक्टर की वजह से मिले थे Abhishek-Aishwarya, जूनियर बच्चन ने इंटरव्यू में बताया पुराना किस्सा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.