---Advertisement---

Netflix से जल्द होगी इन 5 मूवीज-सीरीज की छुट्टी, फटाफट देख लें वरना होगा पछतावा

Netflix Leaving Soon Movies: नेटफ्लिक्स पर कई मूवीज ऐसी हैं जिनकी जल्द ही छुट्टी होने जा रही है। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Netflix Leaving Soon Movies: नेटफ्लिक्स पर कई मूवीज ऐसी हैं जो जल्द ही हटने जा रही हैं। अगर आपने अभी तक ये मूवीज नहीं देखी हैं तो आप जल्द ही इन मूवीज को देख लें कहीं बाद में पछतावा ना हो। इन मूवीज में ड्वेन जॉनसन की मूवीज भी शामिल हैं। अपने फ्री टाइम में आप इन मूवीज को निपटा सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं? यह भी पढ़ें: Aasharm में बाबा निराला की गद्दी हिलाने वाली पम्मी कौन? एक खिलाड़ी कैसे बनी बॉबी की हीरोइन?

Gifted

साल 2017 में आई इस मेलोड्रामा मूवी को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। इसे मार्क वेब ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें क्रिस इवान, मैकेना ग्रेस, लिंडसे डंकन और जेनी स्लेट मुख्य भूमिका में हैं।

Mummy

टॉम क्रूज की ये एक्शन एडवेंचर फिल्म भी जल्द ही नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है। एलेक्स कर्टजमैन के डायरेक्शन में बनी ये मूवी साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी जॉन स्पैट्स ने लिखी है। इसे भी आप अपने फ्री टाइम में बिंज वॉच कर सकते हैं।

Black Adam

ड्वेन जॉनसन की सुपरहीरो अमेरिकी फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे जैम कोलेट-सेरा ने डायरेक्ट किया है। कास्ट की बात करें तो एल्डिस हॉज, नोआ सेंटीनो, सारा शाही, क्विंटेसा स्विंडेल, मरवान केनजारी और पियर्स ब्रॉसनन भी मुख्य भूमिका में हैं।

Saving Private Ryan

साल 1998 में आई ये मूवी अमेरिकी वॉर पर बेस्ड है। इसमें टॉम हैंक्स लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं इसे स्टीवन स्पीलबर्ग ने डायरेक्ट किया है। वहीं टॉम हैंक्स के साथ-साथ मूवी में एडवर्ड बर्न्स, मैट डेमन और टॉम साइजमोर मुख्य भूमिका में हैं। इसे आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।

Pulp Fiction

साल 1994 में आई पल्प फिक्शन की ये अमेरिकी मूवी भी जल्द नेटफ्लिक्स से गायब होने वाली है। इसे क्वेंटिन टैरेंटिनो ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस मूवी में जॉन ट्रावोल्टा और सैमुअल एल. जैक्सन भी लीड रोल में नजर आए हैं। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के फिनाले में Bigg Boss विनर की एंट्री, टॉप कंटेस्टेंट्स को करेंगे चीयर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.