Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Netflix के शो ‘Bloodhounds’ की एक्ट्रेस कौन? जिसकी छोटी उम्र में मौत

Kim Sae Ron Death: नेटफ्लिक्स के फेमस शो 'ब्लड्हाउन्ड' की एक्ट्रेस की छोटी उम्र में मौत हो गई है। इस मौत से इंडस्ट्री दहशत में है फैली हुई है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ये फेमस स्टार?

Kim Sae Ron Death
Kim Sae Ron Death: साउथ कोरियाई इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्ट्रेस किम से-रॉन, जिन्होंने ब्लडहाउंड्स और द मैन फ्रॉम नोव्हेयर जैसी फिल्मों में अपने धांसू एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं। महज 24 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 फरवरी को सियोल के सेओंगसु-डोंग इलाके में स्थित उनके घर में उनका मृत शरीर पाया गया। हालांकि, उनकी मौत के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। इस खबर ने उनके फैंस और कोरियन फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है।

कैसे हुई मौत?

कोरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किम से-रॉन का एक दोस्त उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने पुलिस को इस बारे में बताया। इसके बाद उनके घर पर जांच शुरू की गई। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पई गई है। लेकिन उनकी मौत के पीछे की वजह की जांच की जा रही है।

कौन थीं किम से-रॉन?

किम से-रॉन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म A Brand New Life से की थी। इसके बाद उन्होंने 2010 में आई फिल्म The Man from Nowhere में शानदार एक्टिंग की थी। इस शो से उन्होंने अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा, उन्होंने The Neighbors (2012), Hi! School-Love On (2014), Secret Healer (2016) जैसी फेमस सीरीज और फिल्मों में भी काम किया था।

'ब्लड्हाउन्ड' से बढ़ी पॉपुलैरिटी

किम से-रॉन की पॉपुलैरिटी साल 2023 में नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज 'ब्लड्हाउन्ड' से काफी बढ़ी थी। इस सीरीज में उन्होंने Cha Hyeon Ju नाम का किरदार निभाया था। उनके रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, शो के दूसरे सीजन में वह नजर नहीं आईं। यह भी पढ़ें:  फेमस सिंगर Shakira अस्पताल में हुई भर्ती, अचानक तबीयत बिगड़ने ने कैंसल किया कॉन्सर्ट

इस विवाद के चलते करियर में लगा था ब्रेक

साल 2022 में किम से-रॉन एक विवाद में फंसीं थीं। दरअसल वह एक ड्रिंक एंड ड्राइव केस में शामिल पाई गईं थीं। इस घटना में उनकी कार एक ट्रांसफार्मर और रेलिंग से टकरा गई थी। इसके बाद उन्हें काफी नुकसान भी हुआ था। इस मामले में उन पर 20 मिलियन वॉन (कोरियन करेंसी) का जुर्माना लगाया गया था। इस घटना के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया था।

सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट

एक्ट्रेस किम से-रॉन ने आखिरी बार जनवरी 2025 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी। इसके बाद उनका एक भी पोस्ट सामने नहीं आया। बता दें कि एक्ट्रेस की मौत होने के पीछे पुलिस जांच कर रही है। किम से-रॉन की मौत की असली वजह सामने आने में कुछ समय लग सकता है। उनकी इस दुखद निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की मूवी ने तीसरे दिन की छप्परफाड़ कमाई, 100 करोड़ क्लब में एंट्री

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.