Neena Gupta: बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी से पहले लिवइन में रहना और कुंवारी मां बनना एक चलन सा हो गया है। लेकिन ये चलन आज से नहीं है बल्कि सालों पहले से चलता आ रहा है। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी इस लिस्ट में आती हैं जो बिन ब्याही मां (Neena Gupta) बनीं लेकिन बेटी को पिता का प्यार नसीब ना हो सका। उन्होंने अपने करियर में तो संघर्ष किया ही पर्सनल लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव देखे।
एक समय ऐसा भी था जब उन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने पेट भरने के लिए कुक का काम भी किया। आज नीना गुप्ता के बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।
इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
नीना गुप्ता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म ‘साथ-साथ’ की थी। हालांकि इसमें वो छोटे से रोल में नजर आई लेकिन लाइमलाइट अपने नाम कर ली। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है।
इस लिस्ट में आती हैं ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘पंगा’ जैसी फिल्मों में काम कर वाहवाही लूटी। इसके अलावा उन्होंने ओटीटी पर भी अपना सिक्का जमाया और टॉप मोस्ट वेब सीरीज पंचायत में प्रधान का किरदार निभा सभी को हैरान कर दिया।
किया गंदी फिल्मों में भी काम
नीना गुप्ता ने अपने करियर में काफी संघर्ष भी किया है। एक समय ऐसा आ गया था जब उन्हें फिल्मों में काम ही नहीं मिल रहा था। ऐसे में उन्हें गुजारा चलाने के लिए बी-ग्रेड फिल्मों का रुख करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी एक खास पहचान बनाई।
क्रिकेटर पर आया दिल
नीना और विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के इश्क के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं। उन्होंने खुलेआम इश्क लड़ाया और इसका नतीजा निकला बेटी मसाबा गुप्ता। दरअसल दोनों के अफेयर की चर्चा थी, दोनों लिव-इन में रहे।
इसी दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गईं, लेकिन उनकी विवियन से शादी नहीं हो पाई क्योंकि एक्ट्रेस के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे। वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि क्रिकेटर ने एक्ट्रेस को धोखा दिया जिससे नीना पुरी तरह टूट गई। एक्ट्रेस ने बिना शादी के ही बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) को जन्म दिया।
यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की प्रेग्नेंसी का करीबी ने किया दावा