Neelkamal Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह अपने नए सॉन्ग ‘छू के पानी शराब का देबू’ को लेकर चर्चा में हैं. उनका ये गाना फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. लेकिन आज हम नीलकमल सिंह के इस नए गाने की नहीं बल्कि एक पुराने भोजपुरी सॉन्ग की बात करने वाले हैं, जो आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. यूट्यूब पर उनके इस गाने को 36 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
गाने को मिले 364 मिलियन व्यूज
हम नीलकमल सिंह के जिस भोजपुरी गाने की बात कर रहे हैं उसका टाइटल ‘पगली दिखावे अगरबत्ती’ है. 2 साल पहले रिलीज हुए इस गाने का क्रेज आज भी लोगों के बीच बरकरार है. नीलकमल सिंह का ‘पगली दिखावे अगरबत्ती’ सॉन्ग बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग और मजेदार गाना है, जिसे सुनने के बाद आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. शायद इसी वजह से यूट्यूब पर इस गाने को 364 मिलियन (36.4 करोड़) व्यूज मिले हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फरहाना की मां ने बदला घर का माहौल, गौरव को कहा सुपरस्टार और अमाल को किया रोस्ट
गर्लफ्रेंड के प्यार से परेशान हुए नीलकमल
वहीं, ‘पगली दिखावे अगरबत्ती’ का म्यूजिक वीडियो भी काफी शानदार और एंटरटेनिंग है. वीडियो में नीलकमल सिंह अपनी गर्लफ्रेंड के प्यार और ऑपसेशन से परेशान होते नजर आ रहे हैं, जो उनके पैर छूने से लेकर पूजा तक करती है. गाने में एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता ने नीलकमल सिंह की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है. डांस के दौरान रक्षा गुप्ता और नीलकमल की कैमिस्ट्री देखने लायक है.
कब रिलीज हुआ सॉन्ग
इस सुपरहिट गाने को नीलकमल सिंह ने ही अपनी आवाज दी है. वहीं, आशुतोष तिवारी ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं और शुभम राज ने इसके म्यूजिक की जिम्मेदारी संभाली है. इस गाने को साल 2023 में Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.