पति के इंटीमेट सीन देखते ही Ekta Kapoor से भिड़ गई थीं मशहूर एक्ट्रेस, इंटरव्यू में खुद किया रिवील
neelam
Neelam Kothari Ektaa Kapoor Fight: 'हम साथ-साथ है' फेम एक्ट्रेस नीलम कोठारी बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में गिनी जाती है। हाल ही में नीलम नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स ' में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी पहले पति और तलाक के बारे में खुलकर बात की। अब एक बार फिर नीलम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं, एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार वो डेली शॉप क्वीन एकता कपूर से इस कदर नाराज हो गई थीं कि उन्होंने उनसे कई महीनों तक बात तक नहीं की थी। नीलम ने बताया कि इसकी वजह उनके पति समीर सोनी को लेकर उनकी पोजेसिवनेस थी।
समीर को लेकर पॉज़ेसिव हैं नीलम
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी के पति एक्टर समीर सोनी हैं, जिन्हें आप कई टीवी शोज में देख चुके हैं। समीर से नीलम ने दूसरी शादी की है, इससे पहले उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी रचाई थी। 'जूम' को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में नीलम ने कहा,वो अपने पति समीर सोनी को लेकर बहुत पॉज़ेसिव हैं। इतना ही नहीं वो उनके पति को लेकर एक बार एकता कपूर से तक लड़ गई थीं, आइए बताते हैं कि उसकी क्या वजह है।
यह भी पढ़ें: लाइव परफॉर्मेंस के दौरान मुंह के बल गिरे Diljit Dosanjh, देखें वीडियो
एकता से महीनों तक नहीं बोलीं नीलम
नीलम कोठारी ने इंटरव्यू के दौरान एक पुरानी घटना को याद करते हुए खुलासा करते हुए बताया कि वो एक बार शो में समीर के इंटीमेट सीन्स को लेकर एकता कपूर पर भड़क गई थीं। एकता से नीलम की इतनी लड़ाई हुई थी कि उन दोनों ने कई महीनों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। मगर फिर बाद में नीलम को समझ आ गया था और उन्होंने उसे एक्सेप्ट कर लिया था।
पति के इंटीमेट सीन से भड़कीं नीलम
नीलम ने उस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि मुझे पता चला था कि समीर के सीरियल में कुछ इंटीमेट सीन्स हैं, जो ठीक है। मुझे नहीं पता था कि वो सीन्स किस हद तक थे और एकता उस शो की निर्माता थीं। जब इस बारे में मैंने एकता से बात की थी कि उन्होंने कहा कि समीर ने स्क्रिप्ट पढ़ी है और वो जानता है कि वह क्या कर रहे हैं। इस बात को लेकर मेरी उनसे काफी ज्यादा लड़ाई हो गई और फिर मैंने 3-4 महीने तक उनसे बात नहीं की। हालांकि इस तरह की कई लड़ाइयां करने के बाद अब मुझे समझ आ गया है कि वो उनका काम है और अब मैं उससे ठीक हूं।
यह भी पढ़ें: ‘वन वुमन एट ए टाइम’, शत्रुघ्न को किसने दी ये टिप्स? कपिल के सामने जहीर बोले-ये फैमिली शो..
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.