सुपरस्टार धनुष के खिलाफ नयनतारा के सपोर्ट में उतरीं ये हसीनाएं ,खुले तौर पर किया सपोर्ट
Nayanthara
Nayanthara Vs Dhanush Controversy: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा जिनकी डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा:बियॉन्ड द फेयरीटेल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही वो कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई है। 16 नवंबर को नयनतारा ने तमिल फिल्मों के स्टार धनुष जिन्हें लोग 'रांझड़ा'एक्टर के तौर भी जानते हैं। एक्ट्रेस ने धनुष पर उनके खिलाफ व्यक्तिगत दुश्मनी रखने का इल्जाम लगाते हुए एक लंबा चौड़ा ओपन लेटर लिखा था। इसके साथ ही नयनतारा ने नानुम राउडी फिल्म के गाने के तीन सेकंड के स्निपेट का यूज करने पर उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग करना उनका अब तक का सबसे नीच कदम बताया था। नयनतारा के इस पोस्ट पर साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी हसीनाएं उनके सपोर्ट में उतर आई हैं।
पार्वती थिरुवोथु ने किया सैल्यूट
नयनतारा का धनुष के खिलाफ पोस्ट कुछ समय में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। नयनतारा का पोस्ट देखने के बाद लोग हैरान रह गए थे और देखते-देखते ही एक्ट्रेस के पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। अब नयनतारा के सपोर्ट में साउथ एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने पोस्ट किया है। पार्वती ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लेडी सुपरस्टार की पोस्ट को रिशेयर करते हुए कैप्शन में 'सैल्यूट' इमोजी बनाया था।
यह भी पढ़ें: Dhanush पर फूटा ‘जवान’ एक्ट्रेस Nayanthara का गुस्सा, ओपन लेटर लिख निकाली भड़ास
अनुपमा ने किया नयनतारा का सपोर्ट
सबसे ज्यादा शॉकिंग बात ये है कि साल 2016 में फिल्म 'कोडी' में धनुष की को-स्टार एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन भी उनके खिलाफ नयनतारा का सपोर्ट किया है। उन्होंने नयतारा की पोस्ट को लाइक किया है और उनके अलावा भी कई साउथ अभिनेत्रियों को नयनतारा की पोस्ट पसंद आई है। उर्फी जावेद ने नयनतारा की पोस्ट को लाइक किया है।
डायरेक्टर ने की तारीफ (Nayanthara Vs Dhanush Controversy)
नयनतारा के सपोर्ट में भले ही सिर्फ पार्वती थिरुवोथु ने पोस्ट कर सपोर्ट किया है, लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फीमेल डायरेक्टर्स नयनतारा का समर्थन कर रही हैं। डायरेक्टर स्मृति किरण ने भी लेडी सुपरस्टार के लिए इंस्टा स्टोरी लगाई है। उन्होंने लिखा, 'यह हार्दिक और आशावान.. हम एक ऐसी जगह पर आ गए हैं जहां दुर्व्यवहार, अनुचित प्रथाओं को खुले तौर पर बुलाया जा सकता है। नयनतारा आप एक स्टार हैं, मुझे उम्मीद है कि अधिक लोग बोलने में सक्षम होंगे। हालांकि मैं पूरी तरह से समझती हूं कि वे ऐसा क्यों नहीं करते क्योंकि परिणाम भयानक हैं। लेकिन न बोलने के नतीजे और भी बुरे होते हैं। आदर, प्रेम, आभार नयन।'
यह भी पढ़ें: Nayanthara के सपोर्ट में उतरे पति विग्नेश, इंस्टा पर फ्री में शेयर की 10 करोड़ की क्लिप; Dhanush की उड़ाई खिल्ली
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.