छोटे से गांव से आते हैं नवाज
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई, 1974 को उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे बुढ़ाना में हुआ था। शक्ल से वो बेशक बहुत सुंदर न हों लेकिन एक्टिंग में उनका कोई जवाब नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवाज कभी वॉचमैन का काम करते थे, लेकिन आज वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम है।
ऐसे बने बॉलीवुड के सुपरस्टार
नवाज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 में आयी फिल्म ‘सरफरोश’ से की थी। इसके बाद वो छोटे-मोटे रोल करते रहे, लेकिन उन्हीं में लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया था। लेकिन असली पहचान उन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के फैजल के किरदार से मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और घर-घर में छा गए।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर में नवाज ने सरफ़रोश, शूल, मुन्ना भाई एमबीबीएस, ब्लैक फ्राइडे, फिराक, देव. डी, पीपली लाइव, पान सिंह तोमर , गैंग्स ऑफ वासेपुर , तलाश, बॉम्बे टॉकीज, झूठे का पासा, लंचबॉक्स, बदलापुर, बजरंगी भाईजान, मांझी – द माउंटेन मैन, रईस, हाउसफुल 4 , मोतीचूर चकनाचूर, धूमकेतु, हीरोपंती, जोगीरा सारा रा रा, टीकू वेड्स शेरू और हड्डी में अपनी धांसू एक्टिंग से ऐसा जलवा दिखाया है कि लोगों ने उनकी एक्टिंग का लोहा मान लिया।
US में वेटरेस संग वन नाइट स्टैंड
गौरतलब है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी किताब एन ऑर्डिनरी लाइफ में अपनी लाइफ से जुड़े कुछ पहलुओं के बारे में बताया। अभिनेता ने खुलासा किया कि वो एक बार अमेरिका गए तो वहां एक वेट्रेस ने उन्हें पहचान लिया।
दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर दोनों ने साथ में वन नाईट स्टैंड भी किया था। हालांकि नवाज के इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया था।
यह भी पढ़ें: इस वीकेंड OTT पर लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज का लगा है तांता