Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में गुजरात में फैकल्टी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स एकेडमी का दौरा किया। इस दौरान एक्टर ने अपने शुरुआती दिनों को याद करके ढेर सारे किस्से शेयर किए। खुद नवाज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपना एक वीडियो शेयर किया है।
आर्ट्स एकेडमी पहुंचे नवाज (Nawazuddin Siddiqui)
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने हुनर से इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुके हैं। एक्टर आज भले ही मेन स्ट्रीम एक्टर की तरह बड़े बजट की फिल्में कम ही करते हो लेकिन वे अपनी हर फिल्म में ही दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब हो जाते हैं। अपनी इसी प्रतिभा के चलते लोग उनके मुरीद हो चुके हैं। आज वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि ये सब कहा से शुरू हुआ। हाल ही में, एक्टर ने गुजरात में अपने फैकल्टी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स एकेडमी का दौरा किया। ये वही जगह है जहां से इनसब की शुरुआत हुई। एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल वीडियो
इस वीडियो में वहां के मौजूदा फैकल्टी मेंबर, स्टूडेंट्स और तमाम लोगों के साथ अपने पुराने दिनों के किस्सों को याद करते नजर आए। वीडियो में उनसे मिलते हुए लोग इमोशनल भी हुए और कईयों के तो आंसू तक छलक आए। इन सब का कोलार्ज वीडियो एक्टर ने अपनी इंस्टा पर शेयर किया है। एक्टर ने पहले तो एकेडमी की गलियों से गुजरते हुए उस पल को जिया जो उन्होंने पहले कभी इस एकेडमी में जिया था।
इंस्टा पर लिखा कैप्शन
उन्होंने अपनी इस भावना को व्यक्त करते हुए इंस्टा पर कैप्शन में लिखा- “एक जन्म भूमि, एक कर्म भूमि और एक कर्म को जन्म देने वाली भूमि – गुजरात। एक साधारण से Science के विद्यार्थी के अंदर Artist को जगाने वाला और रंगमंच की दुनिया से अवगत कराने वाला शहर – बड़ौदा । This is the place where I performed for the very first time in a play. This is where it all started for me @faculty.of.performing.arts.msu Special Thanks to everyone involved in this process.”