Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Nargis Fakhri की बहन गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड के कत्ल का लगा इल्जाम

Nargis Fakhris Sister Aliya Arrested: Nargis Fakhris Sister Aliya Arrested: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को गिरफ्तार किया गया है।

Nargis Fakhri
Nargis Fakhri

Nargis Fakhri Sister Aliya Arrested: रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि इसके पीछे एक्ट्रेस की कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि उनकी छोटी आलिया फाखरी है। नरगिस की बहन आलिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नरगिस की बहन को मर्डर के आरोप में अरेस्ट किया गया है। आइए बताते हैं कि आखिरी पूरा मामला क्या है।

नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार

नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी 43 साल की हैं, उन्हें अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी फीमेल फ्रेंड के मर्डर के आरोप में क्वींस, न्यूयॉर्क में अरेस्ट किया गया है। डेली न्यूज के अनुसार, आलिया ने जलन की वजह से कथित तौर पर दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी, जिसमें 35 साल के एडवर्ड जैकब्स और 33 साल की अनास्तासिया ‘स्टार’ एटियेन की मौके पर ही मौत हो गई।

नरगिस की मां का बयान

समाचार आउटलेट से बातचीत में नरगिस फाखरी की मां ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आलिया किसी का मर्डर करेगी। वह एक ऐसी इंसान थी जो हर किसी का ख्याल रखती थी। उसने हर किसी की हेल्प करने की कोशिश की।’ एक्ट्रेस की मां का कहना है कि उनकी बेटी आलिया को दांतों की एक दुर्घटना के बाद ओपिओइड की लत से जूझना पड़ा था। हालांकि अभी तक इस खबर पर नरगिस की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: पॉपुलर एक्ट्रेस ने शादी के 2 साल बाद दी जान! आखिरी पोस्ट में ‘बेवफाई’ का जिक्र

1 साल पहले हुआ था ब्रेकअप

द पोस्ट के अनुसार, एडवर्ड की मां ने बताया कि आलिया से उनके बेटे का एक साल पहले ब्रेकअप हो गया था, लेकिन आलिया उसके बावजूद उनका पीछा करती रही। इसके अलावा, उसने बताया कि जैकब एक प्लम्बर था और गैराज को अपार्टमेंट में बदलने के लिए एक प्रॉपर्टी पर काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें: 24 साल की एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, समुद्र किनारे हुआ हादसा, दिल दहला देगा आखिरी वीडियो

First published on: Dec 02, 2024 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.