Namastey London Re-Release: अक्षय कुमार भले ही अब एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म दे रहे हैं, मगर आज भी उनकी कुछ फिल्मों का क्रेज लोगों के दिमाग से नहीं उतरा है। 18 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अक्षय कुमार के साथ विदेशी हसीना कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री देख लोग इन दोनों के फैन हो गए थे। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की इस रोमांटिक मूवी साल 2007 में रिलीज हुई थी, मगर अब पूरे 18 साल बाद इस फिल्म को एक बार फिर थियेटर में दोबारा रिलीज किया जा रहा है।
अक्षय कुमार ने फैंस को दी खुशखबरी (Namastey London Re-Release)
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की री-रिलीज की खुशखबरी फैंस को सोशल मीडिया पर खुद दी है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। अक्षय और कैटरीना की हिट फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ (Namastey London Re-Release) दोबारा थियेटर में आने वाली है, जिसका ऑफिशियल ऐलान हो गया है। अक्षय-कैटरीना की फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग तक खूब फेमस हुए थे और आज भी लोगों को याद हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
‘नमस्ते लंदन’ (Namastey London Re-Release) को होली के दिन यानी 14 मार्च 2025 को थियेटर में रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। देसी लड़के संग विदेशी लड़की के शादी के बाद प्यार की कहानी ने दर्शकों को इंप्रेस किया था। इसके बाद अक्षय और कैटरीना ने साथ में कई सारी फिल्मों में काम किया, दोनों की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी।
2007 में फिल्म ने कितनी की कमाई
साल 2007 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 9वें नंबर पर ‘नमस्ते लंदन’ थी। इस फिल्म को 37 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। दुनियाभर में अक्षय-कैटरीना की इस फिल्म ने 71 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म ने सिर्फ इंडिया में ही 51 करोड़ की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें:बेडरूम में बेहोश मिलीं मशहूर सिंगर वेंटिलेटर पर, ICU से वायरल कल्पना राघवेंद्र की तस्वीर!