पापा बनने वाले हैं Nakuul Mehta, 4 साल बाद दोबारा प्रेग्नेंट हैं पत्नी जानकी
Image Credit: Instagram
Nakuul Mehta: 'इश्कजादे' और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से घर-घर में फेमस होने वाले एक्टर नकुल मेहता ने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। नकुल मेहता के घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है, क्योंकि उनकी पत्नी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। नकुल ने फैमिली फोटोशूट के जरिए अपनी वाइफ की सेकेंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। नकुल और उनकी पत्नी पहले से एक बेटे के पेरेंट्स हैं और अब दूसरी बार दोनों माता-पिता बनने वाले हैं। इस खबर के सामने आते ही फैंस ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Suchata Chuangsri कौन? जिसने 21 साल की उम्र में जीता Miss World 2025 का ताज
दोबारा पापा बनने वाले हैं नकुल मेहता
टेलीविजन एक्टर नकुल मेहता ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी पत्नी जानकी और बेटे सूफी के साथ दिखाई दे रहे हैं। खूबसूरत मेक्सी ड्रेस में जानकी बेबी बंप को पकड़े खड़ी हैं और एक्टर उनके गाल पर किस कर रहे हैं और उनका बेटा सूफी अपने पापा के कंधे पर बैठा हुआ है। कपल ने इन क्यूट फैमिली पलों की फोटोज के साथ अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान की जानकारी फैंस के साथ साझा की है।
4 साल बाद दोबारा गूंजेगी बच्चे की किलकारी
बता दें के नकुल और जानकी ने साल 2012 में अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया था, उनके बेटे का नाम सूफी है। सूफी 4 साल का हो गया है और जल्द ही अब उसके साथ खेलने वाला छोटा भाई और बहन आने वाला है। सूफी ने अपने भाई-बहन के लिए एक क्यूट पेटिंग भी बनाई है, जिसकी झलक एक्टर ने जो फोटोज शेयर की है। उसमें फैंस को देखने को मिली है।
नकुल-जानकी को हुए 13 साल
टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और खासतौर पर वो लड़कियों के बीच काफी मशहूर हैं। नकुल और जानकी की शादी को 13 साल हो चुके हैं, कपल ने साल 2012 मे सात फेरे लिए थे और अब कपल अपनी फैमिली को आगे बढ़ाने जा रहा है। फैंस इन दोनों को इनकी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेट पोस्ट पर दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बधाई हो! Heeramand फेम शर्मिन सहगल के घर किलकारी गूंजी, बेटे का हुआ जन्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.