Nafisa Ali Cancer Treatment: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में गिने जाने वाली नफीसा अली इन दिनों अपनी हेल्थ अपडेट को लेकर सुर्खियों में हैं. वो सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि पॉलिटिशियन और ब्यूटी पेजेंट विनर भी रह चुकी हैं. नफीसा ने साल 1976 में ‘ईव्स वीकली मिस इंडिया’ का खिताब जीता था. इन दिनों वो पेरिटोनियल कैंसर से जंग लड़ रही हैं और बहुत हिम्मत के साथ इसका सामना कर रही हैं. नफीसा ने इस साल सितंबर में दूसरी बार कैंसर के बारे में बताया था और ये उन्हें इस बीमारी के बारे में साल 2018 में पता चला था. हाल ही में उन्होंने अपने ट्रीटमेंट के दौरान इंस्टाग्राम पर एक फोटोज शेयर की है, जिसके बाद फैंस उन्हें बहादुरी के लिए खूब सराह रहे हैं.
नफीसा अली का पोस्ट
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो बाल्ड लुक (सिर मुंडवा लिया) में नजर आ रही हैं. कीमोथेरेपी की वजह से उनके सारे बाल झड़ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत के साथ अपनी लाइफ के इस मुश्किल दौर को अपनाया है. पहली तस्वीर में उन्होंने मुस्कुराते हुए बाल्ड लुक सेल्फी शेयर की और दूसरी फोटो में वो अपनी बेस्ट फ्रेंड गैबी जुनेजा के साथ नजर आ रही हैं. इसके साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ इस हालात में भी ‘पॉजिटिव पावर’ मिल रही है. उनके इस पॉजिटिव माइंडसेट से उनके फैंस भी काफी इम्प्रेस हुए हैं और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने भी उनकी पोस्ट पर रेड हार्ट और स्टार इमोजी के साथ कमेंट कर चिंता जताई.
नफीसा अली हेल्थ अपडेट
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि नफीसा अली दूसरी बार कैंसर जैसी भयानक बीमारी का सामना कर रही हैं. साल 2018 में उन्हें पहली बार कैंसर हुआ था और लंबे इलाज के बाद साल 2019 में डॉक्टरों ने उन्हें कैंसर-फ्री बताया था. लेकिन अब एक बार फिर वो इस बीमारी से जूझ रही हैं. साल 2020 में उन्होंने बताया था कि कीमोथेरेपी की वजह से उनकी स्किन पर सफेद धब्बे दिखाई देने लगे थे जिसके बाद उन्हें पता चला कि वो ‘ल्यूकोडर्मा’ का भी शिकार हो चुकी हैं जो कि एक स्किन से सम्बंधित बीमारी है.