Who Is Surbhi Chandna Boyfriend Karan Sharma: टीवी की दुनिया की जानी-मानी हसीना सुरभि चंदना इस साल शादी रचाने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लेने वाली हैं। कहा जा रहा है कि दोनों 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मगर अब तक सुरभि ने अपने निजी रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की थी।
कौन हैं सुरभि चंदना के बॉयफ्रेंड करण शर्मा?
हांलाकि, जब से ये खबर सामने आई है कि दोनों इस साल मार्च में शादी रचाने वाले हैं। तब से हर कोई ये जानना चाहता है कि (Who Is Surbhi Chandna Boyfriend Karan Sharma) आखिरकार करण शर्मा हैं कौन और वो सुरभि के इतने करीब कैसे आए। आज हम आपको बताने वाले है कौन हैं करण शर्मा…
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
सुरभि के बॉयफ्रेंड करण शर्मा मशहूर बिजनेसमैन हैं। वो अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आने लगे और फिर दोनों (Who Is Surbhi Chandna Boyfriend Karan Sharma) रिलेशन में आ गए। इसके बाद 9 सितंबर साल 2022 में करण के जन्मदिन के मौके पर सुरभि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।
यह भी पढ़ें- सड़क पर भागते नजर आए Ira Khan के दूल्हे राजा Nupur Shikhare, चंद पलों में बनने वाले हैं आमिर के दामाद
मार्च में रचाएंगे शादी!
वहीं, अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों मार्च के आखिरी सप्ताह में शादी रचाने वाले हैं। मगर अब तक वेडिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है और न ही इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने आई है। दोनों ने काफी समय तक अपना रिलेशनशिप दुनिया की नजरों से छिपाकर रखा था।
इस शो से मिला पहला मौका
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरभि चंदना को पहला ब्रेक स्टार प्लस के शो ‘इश्कबाज’ से मिला था। इस शो में उन्होंने ‘अनिका शिवाय सिंह ओबेरॉय’ का किरदार निभाया था। इसके अलावा सुरभि ‘संजीवनी’, ‘नागिन 5’, ‘शेरदिल शेरगिल’ जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं।