क्या ‘बहू हमारी रजनीकांत’ बनी एकता कपूर की नई ‘नागिन’, रिवील हुए लुक से मिले संकेत
नागिन 7
Naagin 7: कलर्स के चर्चित शो 'नागिन' के सीजन 7 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के अबतक 6 सीजन आ चुके है और लोगों ने सभी को बहुत प्यार भी दिया है। पिछले काफी वक्त से नए सीजन में नागिन के नाम को लेकर कई हसीनाओं के नाम सामने आ चुके है, अब एक बार फिर एकता कपूर के शो में नई नागिन के रोल के लिए टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम सामने आया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस का नागिन लुक भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। यह एक फैन मेड पोस्टर है, जिसमें एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन ने लोगों को इंप्रेस कर दिया है।
नई नागिन बनेगी रिद्धिमा पंडित?
'नागिन' सीजन 7 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और इस बीच कई एक्ट्रेसेस के 'नागिन' लुक इंटरनेट पर वायरल भी हो चुके हैं। बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे का 'नागिन' लुक भी सामने आ चुका है। अब टीवी सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का फैन मेड 'नागिन' पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जो खूब देखा जा रहा है। 'नागिन' के लुक में खूबसूरत एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित बहुत जच रही हैं और उनको नागिन के अवतार में देखकर उनके फैंस तो खुश हो गए हैं।
अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय
'नागिन सीजन 7' का नाम इस साल के मोस्ट अवेटेड शोज में से एक है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बिग बॉस 17 के फिनाले के बाद से ही एकता कपूर की नई नागिन की चर्चा शुरू हो गई है। बिग बॉस सीजन 17 में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेसेस अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय के नागिन बनने की खबरें सामने आई थी। मगर फिर दोनों ही हसीनाओं ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए इन्हें सिर्फ अफवाह बताया था। उसके बाद से कई टीवी अभिनेत्रियों के नई नागिन बनने की चर्चा तेजी से फैल रही है।
https://www.instagram.com/p/CysVcWWt68o/?img_index=1
क्या बोले मेकर्स
एकता कपूर के अपकमिंग शो 'नागिन सीजन 7' में नई नागिन टीवी की कौन सी हसीना बनने वाली है, उसे लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया। नागिन 6 में बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश नागिन बनी दिखाई दी थी। तेजस्वी प्रकाश को नागिन के रोल में लोगों ने खूब प्यार भी दिया था। मगर इस बार नागिन के रोल में किस एक्ट्रेस की किस्मत चमकती है, ये जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड है।
यह भी पढ़ें: Esha Deol का मिला नया प्यार, पति से तलाक के बाद Hema Malini की बेटी ने किया मूव ऑन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.