Exclusive: ‘बालिका वधू’ बनेगी एकता कपूर की नई नागिन? Naagin 7 पर Avika Gor का बड़ा खुलासा
Avika Gor
Avika Gor On Naagin 7: एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' के छोटे पर्दे पर दस्तक देने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'नागिन 7' (Naagin 7) को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज रहता है और इस बार तो फैंस का इंतजार लंबा हो गया है। एकता कपूर के शो के लिए लगातार नई हीरोइनों के नाम सामने आ रहे हैं और फैंस इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन में किस टीवी एक्ट्रेस को नागिन के रोल में वो देखेंगे। खबरें हैं कि 'बालिका वधू' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अविका गोर का नाम मेकर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है और अब इस खबर पर एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Ramadan 2025: कैंसर से जंग के बीच Hina Khan ने अल्लाह से मांगी ये खास दुआ
'नागिन 7' में दिखेंगी अविका गोर? (Avika Gor On Naagin 7)
'नागिन 7' में अविका गोर की कास्टिंग को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कई दावे किए जा रहे थे, अब इन रूमर्स में कितनी सच्चाई है, उस पर एक्ट्रेस ने बड़ा खुलासा किया है। ‘ई24 बॉलीवुड’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में अविका गोर ने 'नागिन 7' में अपनी एंट्री की खबरों पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। अविका से सवाल पूछा गया कि क्या वो 'नागिन 7' में नजर आएंगी या नहीं?
अविका गोर ने बताया खबर का सच
‘ई24 बॉलीवुड’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में अविका गोर ने बताया कि ‘वो नागिन 7’ का हिस्सा नहीं होंगी। उन्हें लेकर जो भी अफवाहें उड़ रही हैं, वो एक दम झूठी हैं।' इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनको नागिन के मेकर्स ने अप्रोच भी नहीं किया है। अविका ने यह भी कहा कि अभी मेरे पास बहुत सारे पहले से ही काम हैं। ऐसे में नागिन करना उनके लिए अभी पॉसिबल नहीं होगा।
इन टीवी एक्ट्रेसेस के नाम आए सामने
एकता कपूर की आखिरी नागिन तेजस्वी प्रकाश बनी थीं और तब से नागिन का अगला सीजन नहीं आया है। 'नागिन 7' को लेकर काफी बज बना हुआ है और इसी वजह से मेकर्स ने अभी तक इसकी कास्टिंग से पर्दा नहीं हटाया है। एकता कपूर के शो की नई नागिन के लिए अभी तक ईशा मालवीया, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकिता लोखंडे जैसे तमाम एक्ट्रेस के नाम सामने आ चुके हैं, मगर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: डिवोर्स रूमर्स के बीच बेटे की बर्थडे पार्टी से नदारद रहे गोविंदा! मां-बहन संग यश ने काटा केक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.