Rashmika Mandana Film Mysaa First Teaser: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी धाक जमाने वाली हसीन अदाकारा रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार वो अपनी नई फिल्म ‘मैसा’ (Mysaa) को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म की पहली झलक यानी फर्स्ट ग्लिम्प्स रिलीज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है. जारी इस टीजर में रश्मिका का बेहद इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है.
बता दें ‘मैसा’ एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसमें रश्मिका मंदाना जबरदस्त किरदार में दिखने वाली हैं. इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. वहीं हाल ही में आए टीजर को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. टीजर में रश्मिका का एक ऐसा अवतार देखने को मिला, जो शायद कभी किसी ने देखा होगा. टीजर का पर्दा खुलते ही बैकग्राउंड की आवाज रूह कंपा देती है. वहीं इसमें रश्मिका का गुस्सा और जुनून साफ झलक रहा है. माना जा रहा है कि रश्मिका की इस फिल्म में रश्मिका का अबतक का सबसे इंटेंस अवतार दिखने वाला है. दर्शक इस फिल्म से रश्मिका की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ
फिल्म का टीजर रिलीज होते ही यूजर्स रश्मिका की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक ने लिखा, “मायसा के रूप में रश्मिका पूरी तरह WILDFIRE हैं, स्क्रीन उनकी इस तीव्रता को संभाल नहीं पा रही!” एक दूसरे में लिखा, “रश्मिका ने इस किरदार पर पूरी तरह कब्जा कर लिया!” वहीं एक यूजर ने लिखा, “Pan-India नंबर 1 हीरोइन, एक MONSTER किरदार देती हुई — रश्मिका की मायसा.