कुवैत में जन्मीं, बोल्ड सीन्स से मचाई सनसनी, खूब कराए हॉट फोटोशूट, ये गुमनाम एक्ट्रेस कौन?
Sara loren
Sara Loren Birthday: बॉलीवुड में हीरोइनों बनने का सपना लेकर कई लड़कियां आती हैं और कुछ की किस्मत उनका साथ भी देती है। मगर कई बार एक्ट्रेसेस फिल्मों में काम करने के बाद अचानक गायब हो जाती हैं और आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने वाला हैं। सारा लॉरेन जो 11 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। सारा ने बॉलीवुड के कई जाने-माने एक्टर और बैनर के साथ काम किया, मगर वो लंबे समय से वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। आइए उनके बर्थडे के मौके पर हम उनके बारे में आपको कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
किस फिल्म से बॉलीवुड में रखा कदम
सारा लॉरेन उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्हें भारतीय न होने के बावजूद पहली ही फिल्म आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट के बैनर की थी। सारा की पहली फिल्म 'कजरारे' थी, जिसमें उनके अपोजिट हिमेश रेशमियां नजर आए थे। मगर अपनी दूसरी ही फिल्म से सारा ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। दरअसल, सारा इसके बाद मर्डर 3 में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ रणदीप हुड्डा और अदिति राव हैदरी अहम रोल में थे। इस फिल्म में अपने बोल्ड सीन्स से एक्ट्रेस ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने अपनाया इस्लाम, पिता की खुदकुशी से लगा सदमा, बर्थडे पर मिसकैरेज,पहचाना कौन?
कहां हुआ सारा लॉरेन का जन्म
बॉलीवुड फिल्मों में अपना करियर बनाने आई सारा लॉरेन एक पाकिस्तानी हैं, लेकिन उनका जन्म 11 दिसंबर 1985 में कुवैत में हुआ था। सारा लॉरेन उनका स्क्रीन नेम है, जबकि उनका रियल नेम मोना लीजा हुसैन है। पिता की मौत के बाद उनकी पूरी फैमिली पाकिस्तान लौट आईं। जहां उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और उसके बाद सीधे भारत में बॉलीवुड फिल्मों में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का जादू चलाने आ गईं।
हॉट फोटोशूट से लूटी लाइमलाइट
सारा लॉरेन ने मर्डर 3 के बाद बरखा और इश्क क्लिप, उर्दू फिल्मों और टेलीविज़न में भी काम किया है। फिल्मों में सारा ने काफी बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे, उसके बाद उन्होंने मशहूर मैगज़ीन एफएचएम के लिए सुपर हॉट फोटोशूट कराया था, जिससे वो अचानक से लाइमलाइट में आ गई थीं। हालांकि इन सभी का सारा के एक्टिंग करियर को कोई खास फायदा देखने को नहीं मिला। लंबे समय से अब सारा किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हैंडपम’ के बाद ‘संजीवनी पहाड़’ उखाड़ेंगे Sunny Deol? Ramayana पर किए चौंकाने वाले खुलासे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.