Mukul Dev Death: माता-पिता के निधन से टूट गए थे मुकुल, दोस्त ने कहा-घर से नहीं निकलता था…
mukul dev vindu dara singh
Mukul Dev Death: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए हैं, 54 साल की उम्र में एक्टर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 23 मई की रात मुकुल देव का निधन हुआ है और उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। मुकुल देव के अचानक निधन की खबर पुष्टि उनके को-एक्टर विंदू दारा सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने एक्टर के बारे में भी खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने माता-पिता की मौत के बाद कैसे खुद को सबसे अलग कर लिया था।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर Mukul Dev का निधन, सलमान-शाहिद संग कर चुके काम
विंदू संग इस फिल्म में किया काम
बता दें कि विंदू दारा सिंह और मुकुल देव ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में साथ काम किया था। इस मूवी में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त अहम रोल में थे। इंडिया टुडे से बात करते हुए विंदू ने एक्टर ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि मुकुल खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे।
माता-पिता की मौत से पहुंचा सदमा
इस दौरान विंदू दारा सिंह ने आगे कहा, मुकुल ने अपने माता-पिता की मौत के बाद खुद को सबसे अलग कर लिया था। वो अपने घर से भी नहीं निकलता था और ना ही किसी से मिलता था। पिछले कुछ दिनों उसकी तबीयत खराब हो गई थी और वो हॉस्पिटल में था।
भाई राहुल को दी संवेदनाएं
मुकुल के भाई भी जाने-माने एक्टर हैं और उनका नाम राहुल देव है। हालांकि अभी तक मुकुल के निधन की खबर पर उनके भाई की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस समय एक्टर का परिवार बहुत दुख की घड़ी से गुजर रहा है। ऐसे में एक्टर विंदू दारा सिंह ने भी परिवार और फैंस के लिए कहा, 'मुकुल के भाई और उसे जानने और प्यार करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। वो एक शानदार इंसान था, और हम सभी उसे याद करेंगे।'
यह भी पढ़ें: शराब पीने और सिगरेट जलाने से मचा बवाल, फ्लाइट में नियम तोड़ने पर फंसीं सिंगर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.