Mukesh Khanna On Kapil Sharma: ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री से रिलेटेड कई मुद्दों पर बात की है। इस दौरान एक्टर ने कपिल शर्मा के शो पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कपिल शर्मा के शो में कभी भी उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया है। इसके साथ वह खुद भी क्यों इस शो का हिस्सा नहीं कभी बने हैं। साथ ही कपिल के साथ पहली मुलाकात का भी जिक्र किया है।
कपिल शर्मा के शो पर की बात
मुकेश खन्ना ने सिद्धार्थ कनन के साथ बात करते हुए कहा, “कपिल शर्मा की टीम ने मुझसे कभी भी कॉन्टैक्ट नहीं किया है। गूफी पेंटल ने एक बार मुझे बताया था कि कपिल ने ‘रामायण’ के एक्टर्स को शो पर बुलाया था जिसमें हो सकता है कि हमें भी बुलाया जाए। इसके बाद ‘महाभारत’ के स्टार्स को भी बुलाया गया था। लेकिन मुझे कभी भी नहीं बुलाया गया। इस बारे में मुझे समझ नहीं आया कि मेरे से उनको प्रॉब्लम क्या है।”
शो में दिखती है वल्गैरिटी
मुकेश खन्ना ने आगे बताया, “कपिल शो में बुलाने से पहले ही मैंने तय कर लिया था कि मैं इस शो पर नहीं जाऊंगा। मुझे कपिल के शो में वल्गैरिटी दिखती है। उनके डायलॉग्स ज्यादातर डबल मीनिंग वाले होते हैं, जो कि बिलकुल भी सही नहीं लगती है। शो में कोई मर्यादा नहीं दिखती है।”
‘राम’ का मजाक उड़ाने पर जताई नाराजगी
मुकेश खन्ना ने कपिल के शो में ‘रामायण’ के स्टार्स आने वाले प्रोमो पर बात की। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, “मैंने एक प्रोमो देखा था जिसमें रामायण के एक्टर्स शो में आए हुए थे। इस प्रोमो में कपिल ने अरुण गोविल से मजाक में कहा था कि ‘राम भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं।’ इस पर अरुण गोविल ने सिर्फ स्माइल करके इग्नोर किया था। लेकिन अगर मैं वहां होता, तो ये सब बर्दाश्त नहीं करता। जिसने राम का सम्मान नहीं किया, वो भीष्म पितामह की क्या इज्जत करेगा। उसी वक्त मैंने ये डिसाइड कर लिया था कि इस शो पर मैं कभी नहीं जाऊंगा।”
यह भी पढे़ं: Anupamaa Spoiler: प्रेम ने राही को अंगूठी से किया प्रपोज, अनुपमा क्या कर पाएंगी बेटियों के लव ट्रायंगल को एक्सेप्ट?
कैसी थी कपिल संग मुकेश की पहली मुलाकात?
कपिल शर्मा संग पहली मुलाकात के बारे में मुकेश ने बात करते हुए कहा,”एक अवॉर्ड फंक्शन में हमारी छोटी सी मुलाकात हुई थी। वो दस मिनट तक मेरे बगल में बैठे रहे थे इस दौरान उनसे कोई बात नहीं हुई थी। मैंने भी उनके हैलो कहने की उम्मीद नहीं की थी लेकिन इससे उनका शिष्टाचार भी दिखता है।”
यह भी पढे़ं: Chum के प्यार ठुकराने पर क्या बोले करणवीर? Bigg Boss कंटेस्टेंट ने दूसरे से माफी भी मांगी