TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Mufasa BO Prediction: Shahrukh के बेटों की ये फिल्म तोड़ेगी ‘पुष्पा 2’ का रिकार्ड, कमाएगी इतने करोड़!

Mufasa Box Office Prediction: 20 दिसंबर को दुनियाभर में एनिमेटेड फिल्म्स की दुनिया से 'मुफासा:द लायन किंग' थियेटर में दस्तक देने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही ऐसी भविष्यवाणी की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।

PUSHPA 2 Mufasa: The Lion King file photo
Mufasa Box Office Prediction:  थियेटर में 'पुष्पा 2'के खुमार को कम करने इस हफ्ते एक फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। पुष्पाराज का एक्शन तो लोगों ने खूब देख लिया है, लेकिन अब जंगल का राजा बॉक्स ऑफिस किंग बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 20 दिसंबर को दुनियाभर में एनिमेटेड फिल्म्स की दुनिया से 'मुफासा:द लायन किंग' थियेटर में दस्तक देने जा रही है।

फिल्म में तीनों खान ने दी आवाज

इस फिल्म के हिंदी वर्जन को तीनों खान ने अपनी आवाज दी है, लेकिन यह तीनों बॉलीवुड सुपरस्टार्स शाहरुख-सलमान और आमिर नहीं, बल्कि शाहरुख और उनके दोनों बेटे आर्यन और अबराम हैं। ऐसे में शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही ऐसी भविष्यवाणी की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। यह भी पढ़ें: Jawan की तरह चौंकाएगी Baby John! एटली की इस फिल्म में दिखेंगे ये बदलाव

1700 करोड़ के बजट में बनी मुफासा

साल 2019 में आई फिल्म 'द लायन किंग' लंबे समय तक दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बनी रही थी। अब इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है, जिसे करीबन 1700 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। इस फिल्म को हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर बैरी जेनकिंस ने बनाया है और इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बड़े से लेकर बच्चे सभी इस फिल्म को देखना चाहते हैं।

पहले दिन कितनी करेगी कमाई

'द लायन किंग' ने 1.6 बिलियन डॉलर की कमाई की थी, जिसका रिकॉर्ड लंबे समय तक कोई ब्रेक नहीं कर पाया था। ऐसे में मुफासा से भी लोगों को काफी उम्मीदें है और इस मूवी को लेकर हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी भी कर रहे हैं, ट्रेड एनालिस्ट लुइज़ फर्नांडो का कहना है कि शाहरुख खान की मुफासा यूएस बॉक्स ऑफिस पर करीबन 468 से 723 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है।

3 दिन में होगा शानदार कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मुफासा: द लॉयन किंग की शुरुआत दमदार होने की उम्मीद है। इंडस्ट्री के अनुमानों के अनुसार,यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 5 दिन के ओपनिंग वीक में करीबन 1106 से 1192 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है। ओवरऑल मुफासा अपने ग्लोबली ओपनिंग वीकेंड में 1507 से 1634 करोड़ की कमाई कर सकती है। नोट: बॉक्स ऑफिस के आंकड़े अनुमान और विभिन्न स्रोतों पर आधारित हैं । E24बॉलीवुड द्वारा इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है ।   यह भी पढ़ें: BARC TRP Report से Bigg Boss 18 बाहर, छीनी अनुपमा की बादशाहत, देखें टॉप 10 में कौन-कौन      

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.