मृणाल ठाकुर की अपकमिंग मूवी ‘डकैत’ के सेट पर हादसा हो गया है। हैदराबाद में मूवी के एक्शन सीन्स की शूटिंग के दौरान मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष चोटिल हो गए हैं। इस हादसे के बाद शूटिंग को रोक दिया गया और एक्टर्स को अस्पताल भी भेजा गया। हालांकि मूवी की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है। दोनों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों एक्टर्स अब ठीक हैं।
शूटिंग अभी भी जारी
वहीं शूटिंग में हादसे के तुरंत बाद उन्हें मेडिकल सर्विस दी गई थीं। उपचार के बाद वो वापस शूटिंग पर लौट आए। हालांकि अभी तक फिल्म की किसी भी कास्ट ने इस पर बात नहीं की है और ना ही कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की है। ‘डकैत’ फिल्म की बात करें तो पहले इस मूवी में अदिवि शेष के साथ श्रुति हासन को कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में मृणाल को फाइनल कर लिया गया। इस मूवी को शनील देव डायरेक्ट कर रहे हैं। साथ ही इस मूवी को तेलुगू और हिंदी दोनों में शूट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Addinath Kothare? जो नितेश तिवारी की ‘Ramayana’ में निभाएंगे भरत का किरदार