TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Mouni Roy ने दोबारा कराई प्लास्टिक सर्जरी? लेटेस्ट वीडियो देख नेटिजन्स ने उठा रहे सवाल

Mouni Roy: टीवी 'नागिन' मौनी रॉय के फेस के फीचर्स को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

Mouni Roy
Mouni Roy:  टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी मौनी रॉय (Mouni Roy) एक बार चर्चा में बनी हुई हैं। 'नागिन' एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्डनेस के चलते भी सुर्खियों में छाई रहती हैं और उनकी वीडियो और तस्वीरें आए दिन सोशल  मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। मौनी का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके चेहरे पर लोगों की नजरें ठहर गई हैं। मौनी के फेस के फीचर्स को लेकर अक्सर ही सवाल उठते रहे हैं। अब एक बार फिर मौनी के नए वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स एक्टिव हो गए हैं और उनके वीडियो पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

बदला मौनी रॉय का फेस

मौनी रॉय का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है और उनके लुक को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल भी खड़े कर रहे है। मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कुर्सी पर ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने बैठी हुई हैं। मौनी का यह वीडियो उनके चर्चे में ले आया है, क्योंकि उनके चेहरे को लेकर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए है।

'Reddit' पोस्ट हुआ वायरल

'Reddit' पर यूजर ने मौनी के वीडियो से उनकी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने सिल्वर कलर की ड्रेस और बॉब हेयरस्टाइल में दिख रही हैं। इस वीडियो में मौनी का लुक काफी बदला हुआ लग रहा है और उनके चेहरे के फीचर्स में भी फर्क लग रहा है। फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'मौनी ने अपने चेहरे के साथ क्या किया? क्या यह सिर्फ मुझे दिख रहा है या उन्होंने वास्तव में अपना पूरा चेहरा बदल दिया?' https://www.reddit.com/r/BollyBlindsNGossip/comments/1byoqzb/what_did_mouni_do_to_her_face/

 लोग उठा रहे सवाल

मौनी की वीडियो पर भी लोगों ने इसी तरह के सवाल पूछे हैं कि आखिर उनके चेहरे को क्या हो गया है? मौनी की वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'दोस्तों, उसके चेहरे पर कुछ गड़बड़ है जैसे सचमुच पता नहीं क्या, लेकिन कुछ अलग है और यह अब सुंदर नहीं है।' दूसरे यूजर ने बोला, 'फेस का ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है क्या?' तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'ये तो देखते-देखते क्या से क्या हो गई।' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपके चेहरे को क्या हुआ है?' 'Reddit' यूजर की पोस्ट पर तो एक यूजर ने बोला, 'आइब्रो अजीब लग रही है और वह अब सारा अली खान की तरह दिखती हैं। ऐसा तब होता है जब आप हर किसी की तरह एक ही जगह पर प्लास्टिक सर्जरी करते हैं! यह एक कुकी कटर चीज बन जाती है और हर कोई एक जैसा दिखने लगता है।' तो एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह एक सामान्य बात है। एक बार जब ये लोग बूढ़े होने लगते हैं, तो प्लास्टिक उन्हें कैसे बर्बाद कर देता है।'

लुक को रहती हैं इनसिक्योर

छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने के बाद मौनी रॉय (Mouni Roy) आज घर-घर में मशहूर हैं। एक्ट्रेस ने एक बार इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो अपने लुक्स को लेकर हमेशा से ही इनसिक्योर रही हैं। बचपन से ही वो अपने फेस के फीचर्स को लेकर असुरक्षित महसूस करती आई हैं और इस बारे में उनके कुछ करीबी लोग जानते हैं। हालांकि उस दौरान अदाकारा ने कहा था कि अब ध्यान और स्पिरिचुअल हीलिंग के जरिए अपनी इन इनसिक्योरिटी पर काफी हद तक काबू पा लिया है। यह भी पढ़ें: Chamkila First Review: फीकी पड़ी परिणीति चोपड़ा, ‘चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ की दमदार एक्टिंग के मुरीद हुए लोग

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.