एक्ट्रेस मौनी रॉय हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूतनी’ के ट्रेलर लॉन्च पर नए लुक में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने बैंग्स वाली हेयरस्टाइल में नजर आईं। अब एक्ट्रेस का ये लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि यह लुक कुछ लोगों को पसंद आया, वहीं कई इंटरनेट यूजर्स ने दावा किया कि मौनी ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है और बैंग्स के जरिए वह इसे छिपाने की कोशिश कर रही हैं। कई यूजर्स ने इसे ‘फेल सर्जरी’ भी बताया है। इस सभी अफवाहों पर एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी है।
वायरल वीडियो से परेशान हुई एक्ट्रेस मौनी
मौनी रॉय को नए लुक में नजर आने के बाद उनके कई सिंथेटिक यानी AI-जेनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इन वीडियोज में उन्हें बदले हुए चेहरे के साथ दिखाया गया। इन वीडियो में उनकी भौंहें असामान्य रूप से उभरी और गाल फूले हुए नजर आ रहे थे। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मौनी ने जूम मीडिया से बातचीत में कहा, “कभी-कभी मैं खुद को इन एआई वीडियो में देखती हूं और बहुत शर्मिंदगी होती है। यह काफी शर्मनाक है।”
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
ट्रोलिंग और फेक वीडियो पर बात करते हुए मौनी ने कहा कि उन्हें उन लोगों पर दया आती है जो इस तरह की नेगेटिव चीजें फैलाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया, “ऐसे लोग आखिर क्या हासिल करना चाहते हैं? जब आप इस तरह की चीजें करते हैं, तो आप बस लोगों की बद्दुआ ही इकट्ठा कर रहे होते हैं।” मौनी का कहना है कि कोई भी ऐसे व्यक्ति के लिए अच्छा नहीं सोच सकता, जो इस तरह की हरकतों में शामिल होते हैं।
मौनी ने बताया कि जब उन्होंने इंस्टाग्राम चलाना शुरू किया था। उस दौरान भी उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। शुरुआत में उन्होंने कई ट्रोल्स को ब्लॉक करने की कोशिश की थी। लेकिन अब वे केवल अफसोस करती हैं। उन्होंने कहा, “अब लगता है कि ऐसे लोगों के लिए सिर्फ प्रार्थना ही की जा सकती है। ये लोग अपने स्क्रीन के पीछे छिपकर दूसरों को नीचा दिखाते हैं।”
View this post on Instagram
सोशल मीडिया को बताया गंदगी फैलाने का अड्डा
मौनी ने सोशल मीडिया के प्रेजेंट के बारे में बात करते हुए चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट, खासकर सोशल मीडिया, अब ऐसा स्थान बन गया है जहां लोग सिर्फ लाइक्स और अटेंशन के लिए बकवास और भद्दी बातें लिखते हैं। “आप या तो आधा भरा गिलास देख सकते हैं या आधा खाली, लेकिन जो लोग नफरत फैलाते हैं, वे खुद अपने भीतर खाली होते हैं,” मौनी ने कहा।
मौनी रॉय वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही फिल्म ‘भूतनी’ में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह और नवनीत मलिक भी नजर आएंगे। इस फिल्म को सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया है और इसे संजय दत्त व दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका मुकाबला अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म ‘रेड 2’ से होगा।