डॉन से दिल लगाने पर पहुंची थी जेल, एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने जेलर ने बना लिया MMS
इमेज क्रेडिट: E24 बॉलीवुड
Monica Bedi Birthday: बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस मोनिका बेदी (Monica Bedi) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहीं। अपनी खूबसूरती से लाखों को लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस पर डॉन अबू सलेम का भी दिल आ गया था। आज एक्ट्रेस का बर्थडे हैं, तो इस खास दिन पर हम आपको मोनिका बेदी के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो कम ही लोगों को पता हो।
यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai बनीं बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस
18 जनवरी साल 1975 को जन्मी मोनिका बेदी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने बलबूते पर अपनी पहचान बनाई। एक्ट्रेस ने तेलुगू फिल्म 'ताजमहल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं अभिनेत्री ने सैफ अली खान की फिल्म 'सुरक्षा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही अदाकारा से सभी को उम्मीद थी कि वो लंबी पारी खेलेंगी।
हो गया करियर खत्म (Monica Bedi Birthday)
जहां एक्ट्रेस अपने करियर के पीक पर थी, तभी उनका दिल अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर आ गया। जी हां, एक्ट्रेस को डॉन से प्यार हो गया और इसके बदले उन्हे मिली जेल की हवा। साल 2005 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फिर फिल्मी करियर पर ब्रेक लग गया।
जेलर ही हो गया एक्ट्रेस का दीवाना
दरअसल मोनिका बेदी तो फर्जी पासपोर्ट की वजह से गिरफ्तार किया गया। पहले उन्हें भोपाल के जहांगीराबाद थाने में रखा गया। बाद में मोनिका को भोपाल सेंट्रल जेल में भेज दिया गया।
एक प्यार ने जेल के अंदर पहुंचा दिया तो जेल में भी दीवाना मिल गया। बता दें कि भोपाल सेंट्रल जेल में जेलर मोनिका की खूबसूरती का दीवाना गया। वो मोनिका की हर जरूरत को पूरा करते थे।
पार कर दी सारी हदें (Monica Bedi Birthday)
जेलर की मोनिका के प्रति दीवानगी इतनी बढ़ गई की वो समय से ज्यादा जेल में वक्त बिताने लगे। लेकिन हद तो तब पार हो गई जब जेलर ने मोनिका के बाथरूम में कैमरा लगा दिया। खबरों के अनुसार ये कैमरे जेलर ने ही लगवाए थे। दरअसल ये कैमरे मोनिका का MMS बनाने के लिए लगाए गए थे। जब ये खबर मीडिया में आई तो हलचल सी मच गई।
इन फिल्मों में किया था काम
मोनिका ने अपने फिल्मी करियर में 'आशिक मस्ताने', 'तिरछी टोपीवाले', 'जंजीर', 'जानम समझा करो' और 'जोड़ी नंबर 1' जैसी सफल फिल्मों में काम किया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.