TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

A. R. Rahman के बैंड से कैसे जुड़ी थीं मोहिनी, पहली बार सिंगर संग लिंकअप की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Mohini Dey: एआर रहमान और उनकी टीम मेंबर मोहिनी डे के लिंकअप की खबरों पर गिटारिस्ट ने चुप्पी तोड़ी है। मोहिनी डे ने एआर रहमान को पिता समान बताया है और लिंकअप की खबरों का खंडन किया है।

Mohini Dey
Mohini Dey: शादी के 29 साल बाद एआर रहमान का शायरा बानो से तलाक हो गया है। सिंगर के तलात ने सभी फैंस को शॉक में डाल दिया। ए आर रहमान के तलाक के ठीक बाद ही सिंगर की टीम मेंबर मोहनी डे ने भी तलाक का ऐलान कर दिया था। इसके बाद लोग कयास लगाने लगे थे कि दोनों के तलाक का आपस में कुछ कनेक्शन है। एआर रहमान और मोहिनी का साथ में लोग नाम जोड़ने लगे थे। इस मामले में पहले ही एआर रहमान ने झूठी अफवाह फैलाने वालों पर लीगल एक्शन लेने का नोटिस जारी कर दिया है। वहीं अब मोहिनी डे ने भी अफवाहें फैलाने वालों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अफवाहें फैलाने वालों का मुंह बंद करा दिया है। आइये देखते हैं कि मोहिनी ने क्या कहा है। इसके साथ मोहिनी ने बताया है कि वो एआर रहमान के साथ कब से और कैसे जुड़ी हैं।

एआर रहमान संग लिकअप पर मोहिनी डे ने बताया बेबुनियाद

एआर रहमान संग लिंकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए मोहिनी डे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है साथ ही बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है। वीडियो में मोहिनी ने बताया है कि ए आर रहमान उनके रोल मॉडल हैं। मोहिनी ने बताया कि ए आर रहमान की वो काफी इज्जत करती हैं और वो उनके पिता समान हैं। मोहिनी ने आगे लोगों से उनकी प्राइवेसी की ख्याल रखने की गुहार लगाई है। मोहिनी ने लिंकअप की खबरों पर बात करते हुए बताया है कि ऐसी अफवाहें न ही फैलाई जाएं। ये झूठी अफवाहें तकलीफ देने वाली होती हैं। तलाक लोगों की लाइफ की काफी पर्सनल चीज होती है। इन चीजों से उभरने के लिए काफी समय लगता है और इस दौरान लोगों द्वारा गलत अफवाह माइंड को काफी ज्यादा इफेक्ट करती हैं।

मोहिनी ने लिखा लम्बा चौड़ा पोस्ट

मोहिनी डे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लम्बा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "मैं एक बच्चे के रूप में रहमान के साथ उनकी फिल्मों, टूर आदि में काम किया है जिसका मैं सम्मान करती हूं। यह देखकर निराशा होती है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान, सहानुभूति या सहानुभूति नहीं है। लोगों के मन देखकर मुझे दुख होता है। एआर रहमान एक लेजेंड हैं और वह मेरे लिए पिता समान हैं। मेरे जीवन में कई आदर्श और पिता समान हैं जिन्होंने मेरे करियर और पालन-पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।" यह भी पढ़ें:  टाइमगॉड टास्क से एक बार फिर करणवीर Out, दो और कंटेस्टेंट का सपना टूटा

कितने सालों से  एआर रहमान को जानती हैं मोहिनी डे

मोहिनी डे की अगर बात करें तो वो ए आर रहमान के साथ साढ़े आठ साल से काम कर रही हैं। एआर रहमान की टीम में मोहिनी बतौर गिटारिस्ट काम करती हैं। मोहिनी के करियर को एआर रहमान की टीम में काम करने के बाद काफी सेप मिला है। एआर रहमान को  मोहिनी अपने पिता के समान मानती हैं और उनका काफी सम्मान करती हैं। मोहिनी और एआर रहमान ने एक ही दिन अपने-अपने लाइफ पार्टनर संग तलाक को अनाउंस किया है। जिसके बाद दोनों के नाम को लोग एक साथ जोड़ने लगे हैं। यह भी पढ़ें: Anupama Spoiler: राही अपनी मां अनुपमा के लिए करेगी लड़ाई, प्रेम को सोचकर पागल हो जाएगी माही

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.