Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupama Spoiler: राही अपनी मां अनुपमा के लिए करेगी लड़ाई, प्रेम को सोचकर पागल हो जाएगी माही

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में आज दिखाया जाएगा कि राही जो अपनी मां अनुपमा से नफरत करती थी वो उनके लिए स्टैंड लेती हई नजर आएगी। उधर माही हर जगह पर बस प्रेम के बारे में सोचेगी।

Anupama Spoiler
Anupama Spoiler

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में कल दिखाया गया था कि राही और प्रेम एक दूसरे के ऊपर गिर जाते हैं। ये देखकर माही जल-भुन जाती है और मन ही मन अपनी बहन के लिए भला बुरा कहती है। दूसरी तरफ अनुपमा जब राही और प्रेम को एक दूसरे के ऊपर देखती है तो शॉक्ड हो जाती है। अनुपमा के सामने उसकी दोनों बेटियों के लव ट्रायंगल का पर्दाफाश हो जाता है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही अपनी मां अनुपमा के लिए घर में समान देने आए डीलर से लड़ती हुई नजर आएगी। आइये आपको बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में आगे क्या कहानी दिखाई जाएगी।

राही के दिल में जगा मां अनुपमा के लिए प्यार

शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही के बदले-बदले बर्ताव को परखने के बाद उसकी मां अनुपमा उसके बारे में सोचने लगेगी। फिर माही, अनुपमा के पास जाएगी और बोलेगी कि उनको प्रेम पसंद है। ये जानकर अनुपमा शॉक्ड रह जाती है। इसके बाद प्रेम कैसा लड़का है, वो माही के लिए ठीक रहेगा या नहीं ये सब सोचेगी। इसके बाद दिखाया जाएगा कि एक डिलर घर आएगा और राही को कुछ सामान देते हुए डील करने के बारे में बात करेगा। अनुपमा की रसोई के बारे में जिक्र करते हुए डीलर अनुपमा को पागल औरत बोलेगा। अनुपमा को पागल बोलने से राही को गुस्सा आ जाता है। डीलर को डांटते हुए और राही घर डीलर से बोलती है कि उनके मां के बारे में और कुछ बोला तो उसे मदर-सिस्टर याद दिलाने के बारे में वो धमकी देती है। राही को ये सब बोलते हुए अनुपमा सुन लेगी और वो रोने लगेगी।

प्रेम को सोचकर पागल हुई माही

अनुपमा अपनी बेटी राही के बारे में बोलती है कि बच्चे चाहे कितनी भी नफरत कर लें लेकिन उनके दिल में मां के लिए एक कोने में जगह रहती ही है। ये सुनकर माही शॉक्ड हो जाती है। इसके बाद दिखाया जाता है कि माही कुर्सी पर बैठे हुए प्रेम को याद कर रही होती है। तभी उसे बुलाने अनुपमा आती है लेकिन माही प्रेम की याद में इतनी लीन रहती है कि वो अनुपमा के चेहरे को भी प्रेम समझ लेती है। अनुपमा को प्रेम समझकर वो आई लव यू बोल देती है। इसपर अनुपमा चिल्लाती है कि क्या वो पागल हो गई है या उसका दिमाग खराब हो गया है। माही अपने सपनों से जागकर खड़ी हो जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 यह भी पढ़ें: Alice Kaushik ने बेघर होते ही किए चौंकाने वाले खुलासे, विनर का नाम रिवील

राही और प्रेम की हुई नोंकझोंक

दूसरी तरफ राही प्रेम को डांटते हुए बोलेगी की ये कोई फुटबॉल ग्राउंड नहीं है। इसपर प्रेम सॉरी बोलता है और बोलता है कि उसने नहीं देखा था। राही बोलती है कि उसने सब देखा है। जब प्रेम उससे पूछता है कि उसने क्या देखा है तो वो बोलती है कि यही कि उसके पास बार-बार किसी का फोन आ रहा था और वो कट कर रहा था। राही बोलती है कि पक्का उसकी कोई गर्लफ्रेंड है इसपर प्रेम मुस्कराता है। आगे क्या होने वाला है वो एपिसोड में दिखाया जाएगा।

 यह भी पढ़ें: टाइमगॉड टास्क से एक बार फिर करणवीर Out, दो और कंटेस्टेंट का सपना टूटा

First published on: Nov 26, 2024 10:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.