Mismatched फेम एक्ट्रेस का होने वाला दूल्हा कौन? जिससे रियल लाइफ में मैचिंग
Mismatched Fame Actress Prajakta Koli Wedding: 'मिसमैच्ड' फेम एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। 13 साल के रिलेशनशिप के बाद प्राजक्ता अपने बॉयफ्रेंड वृषांक कनाल के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। खबर सुन एक्ट्रेस के फैंस भी फूले नहीं समा रहे हैं। लंबे समय से डेट करने के बाद एक्ट्रेस अब फाइनली दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं। तो चलिए आपको भी बताते हैं आखिर एक्ट्रेस किस दिन दुल्हन बनने वाली हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
एक्ट्रेस ने लगभग दो साल पहले ही वृषांक कनाल से सगाई की थी। इसके बाद कपल ने 2025 में शादी करने का फैसला लिया। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की हिंट दी। एक्ट्रेस ने एक फैमिली फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं अपने परिवार की शुक्रगुजार हूं और ये छोटे-छोटे पल हमें खुशियां देते हैं। हम एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: CID New Season on Netflix: टीजर देख क्या बोले फैंस? कितनी बदली स्टारकास्ट
कौन हैं वृषांक कनाल?
टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस 25 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अब सवाल उठता है कि आखिर प्राजक्ता का होने वाला दूल्हा वृषांक कनाल कौन है? वृषांक पेशे से वकील हैं और वो नेपाल के रहने वाले हैं। यानी शादी के बाद प्राजक्ता नेपाल की बहू कहलाने वाली हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक शादी की डेट अनाउंस नहीं की है। फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
प्राजक्ता इन सीरीज-मूवीज में आईं नजर
बता दें प्राजक्ता नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' से काफी फेमस हुई थीं। इस सीरीज में रोहित सर्राफ लीड रोल में नजर आए थे। वहीं इसके बाद एक्ट्रेस वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर के साथ 'जुग-जुग जियो' मूवी में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उनकी सीरीज 'मिसमैच्ड' का तीसरा सीजन ऑडियंस को खूब पसंद आया।
यह भी पढ़ें: बिना हिट दिए 3 मिनट में 3 करोड़ कमाने वाली एक्ट्रेस कौन? Sunny Deolऔर Hrithik Roshan संग किया काम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.