Misha Agrawal Death Reason: 24 साल की पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर मीशा अग्रवाल के निधन की खबर ने हर किसी को चौंका दिया। मीशा अग्रवाल अपने फनी वीडियो की वजह से इंटरनेट पर लोगों के बीच काफी मशहूर थीं, ऐसे में इतनी उम्र में अचानक से मीशा की मौत की खबर से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा पहुंचा। मीशा अग्रवाल के निधन की खबर सामने आते ही लोगों के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि अचानक मीशा को क्या हो गया। इन सवालों के बीच अब मीशा की दोस्त की इंस्टा स्टोरी से एक बड़ा हिंट मिला है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack पर रितेश देशमुख के ‘तीखे’ बोल, कहा- कश्मीर सिर्फ भारत का…
परिवार ने दी मौत की खबर
मीशा अग्रवाल 24 साल की एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर थीं और कुछ समय से इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो के जरिए लोगों के बीच काफी फेमस हो गई थीं। मीशा अग्रवाल ने अपने बर्थडे के ठीक 2 दिन पहले इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा। 24 अप्रैल 2025 को मीशा ने निधन का हुआ है और इस बात की जानकारी उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा की है। हालांकि उन्होंने मीशा की मौत की वजह को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी। मगर इस बीच अब मीशा की फ्रेंड मीनाक्षी भेरवान की इंस्टाग्राम स्टोरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
दोस्त ने लगाई इंस्टा स्टोरी
मीशा अग्रवाल की दोस्त मीनाक्षी भेरवान जो इंस्टाग्राम पर (letushoop)के नाम से है, उन्होंने एक इंस्टा पर स्टोरी लगाई थी। उस स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘मुझे कल से बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं, जिसमें सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या हुआ? वो अब हमारे साथ नहीं है और जिस तरह से वो चली गई, उससे हम में से बहुत लोग बुरी तरह से हिल चुके हैं। हम सभी का दिल टूट गया है, लेकिन हम में से किसी ने भी ये नहीं देखा कि 4 अप्रैल के बाद से उसने कोई पोस्ट नहीं किया था, जो हर समय इतना एक्टिव रहती थी और ऐसे इंसान के लिए ये बहुत कुछ कहता है। सुबह से ही मेरा इनबॉक्स हर तरफ से आने वाले प्यार से भर गया है और काश वो यह सब देख सकती। उसको ये बात फील नहीं हुई, जो वो महसूस कर रही थी, उसकी लाइफ उससे कई बड़ी थी। तुम्हारी याद आती है, तुमसे प्यार किया जाता है और मुझे उम्मीद है कि तुम्हें सुकून मिला होगा।’
क्या मेंटली डिस्टर्ब थी इंफ्लुएंसर
मीशा की दोस्त मीनाक्षी भेरवान की इन बातों से तो ऐसा ही लग रहा है कि मीशा पिछले कुछ समय से मेंटली डिस्टर्ब थी। किसी बात से मीशा परेशान थी और उनकी दोस्त की पोस्ट से तो ऐसा ही लग रहा है कि शायद मीशा ने खुद अपनी जिंदगी खत्म की है। हालांकि मीशा की डेथ वाली पोस्ट पर भी कमेंट बॉक्स में लोगों ने उनके सुसाइड करने की बात बोली थी। मगर अभी तक उनके परिवार ने इस तरह की किसी बात का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
नोट: हम मीशा अग्रवाल के सुसाइड की खबर की पुष्टि नहीं करते हैं, बस उनकी दोस्त की पोस्ट से लोग अंदाजा लगा रहा हैं। मगर उनके परिवार ने इस तरह कोई पुष्टि नहीं की है और हम भी इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें: आतंकवादियों पर बरसे अक्षय कुमार, ऑडियंस का भी शॉकिंग रिएक्शन, वीडियो वायरल