---विज्ञापन---

Mirzapur 3 रिलीज होते ही मिर्जापुर 4 पर शुरू हुए सवाल, क्या होगा कहानी का प्लॉट, स्टारकास्ट?

Mirzapur Season 4: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज के साथ ही मिर्जापुर 4 की चर्चा शुरू हो गई है। दर्शक जानना चाहते हैं कि मिर्जापुर की कहानी, स्टारकास्ट और रिलीज डेट क्या होगी।

Mirzapur Season 4
Mirzapur Season 4

Mirzapur Season 4: पूर्वांचल की गद्दी हथियाने की लड़ाई मिर्जापुर सीजन 3 के साथ एक बार फिर शुरू हो गई है। अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की रिलीज हो चुकी है और गुड्डू भैया और गोलू मिलकर कालीनभैया की गैरमौजूदगी में मिर्जापुर की कुर्सी हथियाने के लिए साम दाम दंड भेद लगा रहे हैं। मिर्जापुर 3 के आते ही फैंस के बीच मिर्जापुर 4 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये आखिरी सीजन है, तो ऐसा नहीं है, मिर्जापुर 4 का सीजन को लेकर खबर सामने आ रही है।

मिर्जापुर का सीजन 4

अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर का हर सीजन ही हिट गया है और इसके अब 3 सीजन आ चुके हैं। इन तीन सीजनों के बाद अब दर्शकों को इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। दरअसल, मिर्जापुर 3 के क्लाइमेक्स में चौथे सीजन को लेकर हिंट मिला है। तीसरा सीजन अपने पीछे कई सारे सवालों को छोड़ गया है, जिससे साफ हो गया है कि सीरीज का सीजन 4 आएगा।

‘बीना भाभी’ दे चुकी है हिंट

मिर्जापुर 3 की रिलीज से पहले ही ‘बीना भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने एक इंटरव्यू के दौरान मिर्जापुर 4 की तरफ इशारा किया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि मिर्जापुर सीजन 3 के बाद 4 के लिए तैयार रहिए। मिर्जापुर सीजन 3 की स्टारकास्ट ही 4 में देखने को मिल सकती है और इसके अलावा लोगों को कुछ नए किरदार भी नजर आ सकते हैं। फिलहाल स्टारकास्ट को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

क्या होगी मिर्जापुर 4 की कहानी

बता दें कि ‘मिर्जापुर 3’ में कालीन भैया और गुड्डू भैया की लड़ाई नहीं देखने को मिली है, ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि सीरीज के चौथे सीजन में इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। मिर्जापुर 4 की कहानी में कालीन और गुड्डू भैया की लड़ाई पर ही फोकस रहने वाला है। इनके अलावा गोलू भी सीरीज अगले सीजन में छोटे त्यागी से बदला लेती दिखाई दे सकती है।

कब आएगा मिर्जापुर 4?

मिर्जापुर सीजन 4 कब रिलीज होगा, अभी इसे लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। मगर जिस तरह से मिर्जापुर के सीजन को रिलीज करने में मेकर्स को 2 से 4 साल का समय लगता है, उसके हिसाब से सीरीज का सीजन 4 साल 2026 में आ सकता है।

यह भी पढ़ें:5 बदलाव के साथ रिलीज होगी ‘इंडियन 2’, जानिए कहां-कहां चली सेंसर बोर्ड की कैंची?

First published on: Jul 05, 2024 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.