Mirzapur 4 Munna bhaiya Comback: अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के 3 सीजन आ चुके हैं और अब फैंस मिर्जापुर फिल्म और सीजन 4 का इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर की कहानी और इसके किरदार लोगों के दिलों में जा बसे हैं। लेकिन मिर्जापुर 3 में इस बार अपने फेवरेट ‘मुन्ना भैया’ को न देखकर फैंस काफी निराश हो गए थे। मगर अब दर्शकों के मन में सवाल है कि क्या मिर्जापुर 4 में ‘मुन्ना भैया’ की वापसी देखने को मिलेगी या नहीं? अब इस सवाल पर खुद एक्टर दिव्येंदु शर्मा का जवाब आ गया है, आइए देखते हैं कि अगले सीजन में एक्टर कमबैक करेंगे या नहीं?
‘अग्नि’ के प्रमोशन में जुटे दिव्येंदु शर्मा
एक्टर दिव्येंदु शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अग्नि’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं, यह फिल्म भी ओटीटी पर सीधे रिलीज की जा रही है। प्रतीक गांधी और सैयामी खेर के साथ दिव्येंदु शर्मा अपनी अगली फिल्म ‘अग्नि’ में नजर आने वाले हैं। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिव्येंदु शर्मा ने मिर्जापुर सीजन 4 में अपनी वापसी के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उनका क्या वो वेब सीरीज में ‘मुन्ना भैया’ बनकर लौटने वाले हैं या नहीं?
यह भी पढ़ें: ‘अपोलीना’ कौन? जो मिटाएगी पिता के दामन के दाग, इन हिट शोज में आ चुकी हैं नजर
मिर्जापुर 4 में ‘मुन्ना भैया’ की वापसी?
हाल ही में filmygyan से बातचीत के दौरान जब एक्टर दिव्येंदु शर्मा से फैंस के कुछ सवाल पूछे गए। फैन का सवाल था, ‘मुन्ना भैया जलवा लेकर आए हो, मिर्जापुर फिल्म में भी आग लगाओगे ना.. सीजन 4 में भी दिखोगे ना (Mirzapur 4 Munna bhaiya Comback)?’ इस सवाल को सुनकर दिव्येंदु शर्मा ने थोड़ा सोचते हुए हां में जवाब दिया। बता दें कि मिर्जापुर सीजन 1 और 2 में ‘मुन्ना भैया’ के रोल ने दिव्येंदु को एक्टिंग की दुनिया में नई पहचान दिलाई है। आज भी दिव्येंदु शर्मा को लोग ‘मुन्ना भैया’ के तौर पर ही जानते हैं और पसंद करते हैं।
कब आएगी मिर्जापुर फिल्म ?
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही फिल्म ‘मिर्जापुर’ का ऐलान हुआ है, जिसे प्रोड्यूसर फरहान अख्तर बना रहे हैं। 28 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर मेकर्स ने फिल्म का टीजर वीडियो शेयर किया था, जिसने फैंस को काफी खुश कर दिया था। ‘मिर्जापुर द फिल्म’ साल 2026 में रिलीज होगी, हालांकि अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘फिल्ममेकर ने उनसे जबरदस्ती…’ Vikrant Massey के रिटायरमेंट पर आया को-स्टार का बड़ा बयान