Thursday, 28 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Mirai Trailer: तेजा सज्जा ने फिर दी रोंगटे खड़े करने वाली परफॉर्मेंस, ट्रेलर देख रिएक्शन की आई बाढ़

Mirai Trailer: साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की अपकमिंग फिल्म 'मिराई' का दमदार ट्रेलर रिलीज रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स ने क्या रिएक्शन दिए हैं? आइए जानते हैं।

Mirai Trailer
Photo Credit- Social Media

Mirai Trailer Release: साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा अपनी फिल्म ‘हनु मैन’ से पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद एक्टर फिर सुपर नैचुरल लेकर आ गए हैं, जिसका नाम ‘मिराई’ है। फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज रिलीज कर दिया गया है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। 3 मिनट 6 सेकंड के ट्रेलर में तेजा सज्जा भगवान श्रीराम की मदद से दुष्टों का संहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कैसा है मिराई का ट्रेलर?

तेजा सज्जा की अपकमिंग फिल्म ‘मिराई’ के ट्रेलर की शुरुआत एक ट्रेन में आग लगने और तेजा सज्जा के उस ट्रेन से गिरने से होती है। इसके बाद एक बाज को दिखाया जाता है। इसके बाद एंट्री होती है रितिका नायक की जो शहर में हड़कंप मचाने वाले दुष्टों के विनाश के लिए तेजा सज्जा से मदद मांगती है। इसके बाद तेजा सज्जा श्रीराम से पावर मिलती है और उन्हीं के आशीर्वाद और दिव्य मार्गदर्शन से वह दुष्टों का विनाश करते हैं। ट्रेलर में कई ऐसे सीन्स हैं, जो रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Charu Asopa ​ने Ex पति की आरती उतारी, साथ मनाया गणेश चतुर्थी, वीडियो देख लोग भी हैरान!

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

‘मिराई’ का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये यंग हीरो दिख रहा है कि आज दर्शकों को किस टाइप की फिल्में पसंद आती हैं। एक ऐसा बंदा जो 100% प्रयास देता है। यश तेजा सज्जा।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मिराई में भगवान राम की दिव्य उपस्थिति रोंगटे खड़े कर देने वाली है।’

कब रिलीज होगी फिल्म?

तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ को कार्तिक गट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा रितिका नायक और मंचू मनोज अहम किरदार में नजर आए हैं। फिल्म अगले महीने 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हनु मैन’ देने के बाद तेजा सज्जा अब ‘मिराई’ से दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं।  

First published on: Aug 28, 2025 02:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.