Mirai Box Office Collection: तेलुगु स्टार तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन हो गए हैं. इसके बाद भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है. हालांकि बीते दिन 'मिराई' की कमाई के ग्राफ में काफी गिरावट देखी गई. जिसका साया 7वें दिन की कमाई पर भी रहा, लेकिन इन सब के बाद भी तेजा सज्जा की 'मिराई' ने इस साल की 5 बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए आपको 'मिराई' की कमाई के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि इसने किन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
'मिराई' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' ने 7वें दिन 3.35 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का ये कलेक्शन अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. 7वें दिन इसकी ऑक्यूपेंसी में भी काफी गिरावट देखी, जो सिर्फ 8.81 प्रतिशत रही, जिसमें सुबह के शो में 5.01%, दोपहर के शो में 9.25%, शाम के शो में 9.33%, और रात के शो में 11.66% रही. इसी के साथ फिल्म ने भारत में कुल 65.10 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 96.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: रातों-रात इंडस्ट्री से गायब हुआ TV का ‘अकबर’, सोशल मीडिया से दूर जी रहा गुमनाम जिंदगी!
इन 5 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' ने इसी के साथ कमाई के मामले में भारत के अंदर 5 बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसमें जापानी एनिमे मूवी 'डीमेन स्लेयर: किमेट्सु नो याइबा- द मूवी: इन्फिनिटी कैसल', शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'मधरासी', टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4', जान्हवी-सिद्धार्थ की 'परम संदरी', और विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' शामिल है.
इन फिल्मों से आगे निकली 'मिराई'
तेलुगु फिल्म 'मिराई' ने जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 65.10 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं 'डीमेन स्लेयर' ने 53.26 करोड़ रुपये, 'मधरासी' ने 60.42 करोड़ रुपये, टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' ने 52.58 करोड़ रुपये, 'परम संदरी' ने 51.04 करोड़ रुपये और 'किंगडम' ने 51.99 करोड़ रुपये की कमाई की है.