इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों का क्लैश देखने को मिला है। एक तरफ अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों ने रोमांटिक कहानियों के साथ सिनेमाघरों में एंट्री ली है, वहीं दूसरी तरफ जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने अपने दमदार विजुअल्स और फ्रेंचाइजी के जबरदस्त फैनबेस के साथ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मचा कर रखी है। इन दोनों शानदार फिल्मों के बीच कमाई की रेस में किसने मारी बाजी? किस फिल्म ने दर्शकों का ज्यादा ध्यान खींचा? चलिए नजर डालते हैं दोनों फिल्मों के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर।
मेट्रो इन दिनों का कैसा रहा प्रदर्शन?
अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेट्रो इन दिनों एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें चार अलग-अलग कपल्स की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, सना फातिमा शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कई स्टार्स नजर आए।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। शनिवार को इसकी कमाई 6 करोड़ रही, जबकि रविवार को 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है। तीन दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.75 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का रहा धमाकेदार कलेक्शन
दूसरी तरफ, हॉलीवुड की बिग बजट फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया है। इसने पहले ही दिन 9 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग दर्ज कर ली थी। शनिवार को इस फिल्म ने 13.5 करोड़ और रविवार को 15.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस तरह फिल्म का कुल तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38.25 करोड़ रुपये हो चुका है, जो मेट्रो इन दिनों के मुकाबले कहीं ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: नोरा फतेही की करीबी का निधन, एयरपोर्ट पर रोते हुए स्पॉट हुईं एक्ट्रेस
दर्शकों की कौन सी फिल्म बनी पसंद?
एक ओर मेट्रो इन दिनों को मिक्स रिव्यूज और लिमिटेड ऑडियंस रिस्पॉन्स मिला है। वहीं जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ को न सिर्फ जबरदस्त रिव्यूज मिले, बल्कि इसका वीएफएक्स और एक्शन भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रहा है। दोनों ही फिल्में अपनी-अपनी थीम के मुताबिक बढ़िया कमाई कर रही है। फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अभी सिर्फ 3 दिन ही हुए हैं। आने वालें दिनों में देखना होगा कि दोनों ही फिल्में कैसा बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन करती हैं।
यह भी पढ़ें: क्या Apoorva Mukhija की नेटवर्थ है 41 करोड़? कंटेंट क्रिएटर ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी