By- Navin Singh Bhardwaj
डायरेक्टर अनुराग बासु अपनी म्यूजिकल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लाइफ इन ए मेट्रो से लेकर जग्गा जासूस तक उन्होंने अपनी फिल्मों में गानों के जरिए कहानी पेश की है। साल 2007 में अनुराग बासु ने मल्टीस्टारर फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो में बेहतरीन कास्टिंग और म्यूजिकल कहानी पेश कर काफी सराहनाएं बटोरी थीं। एक बार फिर बासु दा पूरे 18 साल बाद नई कास्ट के साथ एक नई म्यूजिकल कहानी लेकर आए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं उनकी आने वाली अगली मल्टीस्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों की। आखिर कैसी है पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, नीना गुप्ता और अली फजल स्टारर यह फिल्म? इसके लिए पढ़िए E24 का रिव्यू।
क्या है फिल्म कहानी?
कहानी की शुरुआत कई शहरों और जिंदगियों से होती है। एक तरफ पार्थ (आदित्य रॉय कपूर), आकाश (अली फजल) और श्रुति (फातिमा सना शेख) तीन दोस्तों की कहानी दिखाई जाती है, वहीं दूसरी तरफ एक पूरे परिवार, शिवानी (नीना गुप्ता), काजल (कोंकणा सेन शर्मा), चुमकी (सारा अली खान) और मोंटी (पंकज त्रिपाठी) – की कहानी चलती है। इसके अलावा परिमल (अनुपम खेर) की कहानी भी समानांतर रूप से दिखाई गई है। इन सभी की कहानियां कहीं न कहीं आपस में जुड़ती हैं और यह डाईफंक्शनल लव स्टोरीज बनती और बिगड़ती हैं।
जिंदगी की जद्दोजहद में प्यार का टूटना, बिखरना और फिर जुड़ना, प्यार में दूसरा मौका देना और पुराने प्यार से मिलने की कहानी सच्चाई से रूबरू कराती है। एक तरफ काजल (कोंकणा) और मोंटी (पंकज त्रिपाठी) प्यार को दूसरा मौका देते नजर आते हैं, वहीं चुमकी (सारा) और पार्थ (आदित्य) प्यार में अपने सिद्धांतों को बदलते दिखते हैं। दूसरी ओर आकाश (अली) और श्रुति (फातिमा) जिंदगी की कठिनाइयों में भी प्यार पर गिव-अप नहीं करते। परिभाषा जो भी हो, बासु दा ने अलग-अलग अंदाज में बड़े पर्दे पर प्यार को खूबसूरती से दिखाया है।
View this post on Instagram
डायरेक्शन, राइटिंग और म्यूजिक
एक म्यूजिकल फिल्म होने के नाते अनुराग बासु ने फिल्म का लेखन और निर्देशन बहुत अच्छे से किया है। फिल्म में कहीं भी म्यूजिक ओवर-द-टॉप नहीं लगा। बीच-बीच में प्रीतम के गाने सीन के साथ बेहद मेल खाते हैं। एक्टर्स का म्यूजिक में गाते हुए डायलॉग बोलना थोड़ा नया लगा, जिसका श्रेय संदीप श्रीवास्तव और सम्राट चक्रवर्ती को जाता है।
प्रीतम ने गानों के मामले में शानदार काम किया है। लाइफ इन ए मेट्रो के बाद अनुराग बासु और प्रीतम का यह कोलैबोरेशन पुरानी यादें ताजा करता है। फिल्म इतनी इंटरेस्टिंग है कि इंटरवल से पहले कब तीन गाने आ गए, पता ही नहीं चला। इंटरवल के बाद ओल्ड और यंग लव स्टोरीज दोनों ही रियल लाइफ का रियलिटी चेक देती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगा फुल ऑन ड्रामा, सामने आए 21 सेलेब्स के नाम, जानिए लिस्ट के नाम
कैसी है स्टार्स की एक्टिंग?
फ़िल्म में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली ख़ान, अली फ़ज़ल, फातिमा सना शेख और बंगाली एक्टर शाश्वत चटर्जी हैं। इतने सारे कलाकारों की कहानियां एक साथ पेश करना मुश्किल जरूर रहा होगा, लेकिन हर किरदार को बराबर अहमियत दी गई है।
सभी कलाकारों ने अपने किरदारों को शानदार तरीके से निभाया है। फिल्म में अनुपम खेर की विधवा बहू के किरदार में बंगाली एक्ट्रेस दर्शना बानिक का विशेष उल्लेख होना चाहिए। दर्शना ने अपने किरदार को बहुत ईमानदारी से निभाया है।
फाइनल वर्डिक्ट
ओवरऑल मेट्रो… इन दिनों एक सूथिंग फिल्म है जो बोर नहीं करती। यह फिल्म सिनेमाघरों में जरूर देखी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: पोस्टमॉर्टम के बाद भी नहीं सुलझी शेफाली जरीवाला की मौत की गुत्थी, रिपोर्ट का इंतजार