Mastiii 4 vs 120 Bahadur Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 Bahadur’ और विवेक ओबेरॉय-रितेश देशमुख की ‘Mastiii 4’ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी अभी तक दोनों में से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई है. ‘120 Bahadur’ और ‘Mastiii 4’ की कमाई में 5वें दिन काफी गिरावट देखी गई है. चलिए आपको बताते हैं कि इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘120 Bahadur’ की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 Bahadur’ ने 5वें दिन 1.50 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 13 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 13.43% रही, जिसमें सुबह के शो में 6.22%, दोपहर के शो में 11.22%, शाम के शो में 13.96%, और रात के शो में 22.31% रही. फिल्म ‘120 Bahadur’ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन फिल्म उस पर खरी नहीं उतरी.
यह भी पढ़ें: 450 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे Dharmendra, 2 बीवियां और 6 बच्चों में कैसे बंटेगी संपत्ति?
‘Mastiii 4’ की गिरी कमाई
वहीं, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म ‘Mastiii 4’ ने 5वें दिन 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक कुल 11.70 करोड़ कमाई की है. इसकी कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 13.33% रही, जिसमें सुबह के शो में 7.12%, दोपहर के शो में 11.64%, शाम के शो में 13.06%, और रात के शो में 21.50% रही. फिल्म ‘Mastiii 4’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपने पिछले पार्ट जैसा जादू नहीं चला पाई.
‘Mastiii 4’ और ‘120 Bahadur’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इसके अलावा अगर फिल्म ‘120 Bahadur’ और ‘Mastiii 4’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यहां भी दोनों फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं किया. फरहान अख्तर की ‘120 Bahadur’ ने 5 दिनों में कुल 15 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म ‘Mastiii 4’ ने दुनिया भर में 14.75 करोड़ की कमाई की है.