Marco Malayalam Action Film: भारतीय फिल्मों में एक्शन एक ऐसा जॉर्ना है जिसकी फिल्में हमेशा बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करती हैं। हाल ही में इसी जॉनर की बॉलीवुड फिल्म ‘Baaghi 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में टायगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। दावा किया जा रहा है कि टायगर की इस फिल्म में एक्शन और वायलेंस का लेवल काफी हाई है। लेकिन क्या आपको पता है कि पिछले साल ही एक ऐसी एक्शन फिल्म आई थी, जिसका वॉयलेंस देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे?
खून-खराबे से भरपूर है फिल्म
हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म ‘मार्को’ की। उन्नी मुकुंदन स्टारर इस फिल्म के आगे ‘बागी 4’ का एक्शन आपको फीका लगेगा। इस फिल्म में लेवल पार खून-खराबा देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी मार्को और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में खून-खराबे की शुरुआत मार्को के छोटे भाई विक्टर की हत्या के बाद होती है, जिसे सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि वह मर्डर का विटनेस था। मार्को अपने विक्टर के हत्यारों को ढूंढना शुरू करता है, जो उसके ही करीबी थे। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ सस्पेंस भी देखने को मिलेगा।
एक्शन ने ऑडियंस के होश उड़ाए
फिल्म ‘मार्को’ ने पहले मलयालम थिएटर में अपने एक्शन से ऑडियंस के होश उड़ाए। ऑडियंस और क्रिटिक्स को फिल्म काफी पसंद आई। फिल्म को ऑडियंस की तरफ से बहुत ही अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिला, जिसके बाद इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म ने इन भाषाओं में ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया है। आखिर में इस फिल्म को हिंदी में रिलीज किया गया। इसके बाद फिल्म ने कमाई के झंडे गाड़ दिए। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की इस मूवी को पूरे भारत में काफी पसंद किया गया है।
यह भी पढ़ें: Mammootty की 139 मिनट की ये फिल्म देख भूल जाएंगे Tumbbad, खेल-खेल में खड़े होंगे रोंगटे
OTT पर भी मचा रही धमाल
बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने के बाद फिल्म ‘मार्को’ अब OTT पर भी धमाल मचा रही है। फिल्म को जियोहॉटस्टार पर 4 भाषाओं के साथ रिलीज किया गया है। इस फिल्म को IMDb पर 6.4 की रेटिंग मिली है।