TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Sad News: कैंसर ने ली इस फेमस एक्टर की जान, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Sad News: फिल्म इंडस्ट्री में बीते कुछ दिनों से लगातार किसी न किसी के मरने की खबरें आ रही हैं। हाल ही में तमिल एक्टर के निधन की खबर ने सभी को गमगीन कर दिया था। अभी उनके शोक से लोग उभर भी नहीं पाए थे कि एक और फेमस मराठी एक्टर मिलिंद सफाई के […]

Image Credit: Google
Sad News: फिल्म इंडस्ट्री में बीते कुछ दिनों से लगातार किसी न किसी के मरने की खबरें आ रही हैं। हाल ही में तमिल एक्टर के निधन की खबर ने सभी को गमगीन कर दिया था। अभी उनके शोक से लोग उभर भी नहीं पाए थे कि एक और फेमस मराठी एक्टर मिलिंद सफाई के निधन की खबर से मौत का मातम पसर गया है। हर कोई उनके जाने की खबर से शोकाकुल हो गया है। एक्टर का लंबी लड़ाई के बाद 25 अगस्त को कैंसर से निधन हो गया है। यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने 7वीं बार जीता नेशनल अवार्ड, हिट डायरेक्टर्स भी भरते हैं पानी

कैंसर की वजह से हुआ निधन  Sad News

पता हो कि, मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार मिलिंद सफाई का कैंसर की वजह से 25 अगस्त को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर निधन हो गया। मिलिंद सफाई के निधन की जानकारी उनके साथी कलाकार जयवंत वाडकर ने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जनता को दी। इस खबर से सोशल होते ही सभी लोग गमगीन हो गए और भारी मन से इस बात को स्वीकार किया की अब मिलिंद उनके बीच नहीं रहे। [caption id="attachment_360317" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]

इस किरदार से पाई मिलिंद ने पहचान  Sad News

आपको बता दें कि मिलिंद सफाई ने प्रशंसित स्टार प्रवाह प्रोडक्शन 'आई कुथे काय करते' में अरुंधति के पिता के किरदार को निभा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। मिलिंद ने न सिर्फ नाटकों में अपने हुनर को दिखाया बल्कि उन्होंने कई सिल्वर स्क्रीन फिल्मों में भी काम किया है। [caption id="attachment_360318" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] उनके फेमस नाटक आशीर्वाद तुज़ा एकवीरा आई, सांग टू आहेस का, 100 डेज़ और पुधचा पाऊल हैं जो कई मराठी टेलीविजन कार्यक्रमों फैली हुए हैं। इसके अलावा मिलिंद ने सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाई और प्रेमाची गोष्ट, थैंक यू विट्ठला, पोशटर बॉयज़ और बी पॉजिटिव जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति के माध्यम से एक अमिट छाप छोड़ी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.