Manoj Bajpayee Thought On Divorce: बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक मनोज बाजपेयी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वे बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना चुके हैं। मनोज बाजपेयी की इस महीने भैया जी फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें वे बेहद दमदार किरदार निभाते हुए नजर आए। हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने तलाक से लेकर रिश्तों और मादक पदार्थों के सेवन तक पर खूब खुलकर चर्चा की। जानें, क्या कहना है मनोज बाजपेयी का।
मनोज बाजपेयी ने दी तलाक पर ऐसी प्रतिक्रिया
मनोज बाजपेयी ने हाल ही में सुशांत सिन्हा के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया। उनसे जब पूछा गया कि तलाक के बारे में आपका क्या सोचना है? तो उन्होंने बोला, सबसे पहले तो यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है। यह बहुत छोटी इंडस्ट्री है और इंडस्ट्री में बहुत से लोगों को नौकरी की जरूरत है। अगर कोई कभी इंडस्ट्री के किसी कोने में गलत काम करते हुए पकड़ा जाता है, तो इससे कुछ साबित नहीं होता। मैं, मेरे दोस्त और मेरे को-स्टार भी इसी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। मैं आपको यह बता सकता हूं कि 95% इंडस्ट्री के लोग ना सिर्फ केवल अपनी फिल्मों बल्कि अपने परिवार और अपने फैमिली को लेकर बहुत भावुक और ईमानदार हैं। यहां-वहां की कुछ घटनाएं यह साबित नहीं करती कि पूरी इंडस्ट्री ऐसी ही है।
देखें तीस हजारी कोर्ट को
उन्होंने यह भी कहा कि आप आज की तारीख में देखें तो तीस हजारी कोर्ट में आपको जाकर पता चलेगा हम कहां से कहां पहुंच गए हैं। जहां हर दिन रिश्ते और शादियां टूट रही हैं। हमारे समाज ने एकल परिवार के चलन को अपनाया और इसके फायदे भी हैं, लेकिन एकल परिवार के चलन से जो नुकसान हुआ, उसे आप आज अदालतों में देख सकते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री है खुले विचारों वाली
मनोज बाजपेयी ने कहा, तो क्या इंडस्ट्री समाज का हिस्सा नहीं है? जो लोग एक ही समाज से हैं, वे इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। जब लोग एक ही समाज से हैं, तो क्या यह बात साफ नहीं है कि समाज में बदलाव इंडस्ट्री में भी दिखाई देगा। पहले इस इंडस्ट्री में इतने तलाक नहीं होते थे जितने की आज हैं। इंडस्ट्री बहुत खुले विचारों वाली है जो आज काफी अच्छी बात है। क्रिएटिव लोगों को खुले विचारों वाला ही होना चाहिए।
मनोज बाजपेयी का करियर
आपको बता दें, मनोज बाजपेयी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत शिकस्त नामक टेलीविजन धारावाहिक से की थी। बाद में उन्होंने शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया। उनका सबसे पॉपुलर टीवी सीरीज स्वाभिमान रहा। उन्होंने सत्या, कौन, शूल, जुबैदा, अक्स, पिंजर, वीर-जारा और 1971 में काम करके आलोचकों से प्रशंसा पाई। बाद में मनोज ने राजनीति, आरक्षण, चटगांव, गैंग्स ऑफ वासेपुर सीरीज, अलीगढ़, अय्यारी, बागी 2, सोनचिरैया, गुलमोहर और सिर्फ एक बंदा काफी है, जोरम और साइलेंस 2 जैसी फिल्मों में अभिनय करके व्यावसायिक और कलात्मक सिनेमा के बीच संतुलन बनाया। उन्होंने द फैमिली मैन और किलर सूप जैसे ओटीटी शो में भी काम किया। अभिनेता अगली बार राम रेड्डी की द फैबल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: पराए लड़के को चुपचाप अपने बेडरूम में ले गईं जाह्नवी कपूर, खुद बताया था फिर क्या हुआ?