‘बहुत जल्दी चले गए!…’ The Family Man को-एक्टर के निधन से इमोशनल हुए Manoj Bajpayee
Manoj Bajpayee
Manoj Bajpayee On Rohit Basfore Death: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ‘द फैमिली मैन’ काफी चर्चित सीरीज है। इस वेब सीरीज के हर किरदार को लोगों ने पसंद किया था। आज सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई कि ‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर रोहित बासफोर का शव जंगल में मिला है। रोहित बासफोर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है और इस खबर से सिनेमा जगत में मातम पसर गया है। को-एक्टर के निधन की खबर पर एक्टर मनोज बाजपेयी ने दुख जाहिर किया है।
यह भी पढ़ें: फैमिली मैन 3 के एक्टर रोहित बसफोर कौन? जिनकी मौत पर परिवार बोला-हत्या
मनोज बाजपेयी ने जताया दुख
रोहित बासफोर ने 'द फैमिली मैन'में अहम रोल निभाया था और अचानक उनकी मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है। ऐसे में अब वेब सीरीज के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर अपने को-एक्टर की अचानक मौत पर दुख जाहिर किया है। मनोज बाजपेयी ने ट्वीट में लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें रोहित बसफोर!! बहुत जल्दी चले गए! परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं!! ऊं शांति!!!'
जगंल में मिला एक्टर का शव
सामने आई जानकारी के मुताबिक, रविवार को असम के गरभंगा जंगल में एक झरने के पास रोहित की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि वो दोस्तों के साथ पिकनिक गए थे और उनको पिकनिक पर एक जिम के मालिक अमरदीप ने बुलाया था, जिसका एक्टर के परिवार ने जिक्र भी किया है। पुलिस को एक दोस्त ने ही एक्टर की मौत की जानकारी दी थी और पोस्टमार्टम में रोहित के फेस पर चोट के निशान सामने आए हैं।
कौन थे रोहित बासफोर?
रोहित बासफोर एक एक्टर थे और 'द फैमिली मैन 3' में अहम रोल निभाया। रोहित का जन्म कोलकाता में हुआ था और वो कई सीरीज में नजर आ चुके थे। ‘JL50’ और ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ जैसी फिल्मों के अलावा रोहित ‘एकेन बाबू’, ‘कर्क रोग’, और ‘माफिया’ इन सीरीज का भी हिस्सा रह चुके थे।
यह भी पढ़ें: क्या BJP ज्वाइन कर रही हैं Preity Zinta? X पर यूजर को दिया जवाब
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.