Monday, 25 November, 2024

---विज्ञापन---

जब अपने ही बोल्ड सीन देख शर्म से लाल हुई मनीषा कोइराला, इज्जत बचाने के लिए पहुंच गई थी कोर्ट

Manisha Koirala: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अपनी बोल्ड अदाओं और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का बॉलीवुड में सफर काफी बेहतरीन रहा है। लेकिन मनीषा कोइराला के लाइफ में ऐसे भी दिन आए थे जब एक्ट्रेस को अपनी इज्जत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था। आइए जानते हैं कि क्या था पूरा मामला।

manisha koirala
इमेज क्रेडिट: Google

Manisha Koirala: हिंदी सिनेमा में अपनी खूबसूरती और बोल्ड अदाओं से लाखों दिलों को धड़काने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को कौन नहीं जानता है। उनका बॉलीवुड सफर काफी सुर्खियों में रहा है। करियर में एक ऐसा दौर भी आया, जब उन्हें अपनी इज्जत की खातिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा और अपनी ही फिल्म को रिलीज होने से रोकने की गुहार लगानी पड़ी। क्या था ये पूरा मामला, आइए जानते हैं।

मनीषा कोइराला करियर

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने नेपाली फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 1989 की नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटुला’ में एक छोटा रोल निभाया था, लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने राजकुमार और दिलीप कुमार स्टारर में फिल्म ‘सौदागर’ (1992 ) से की। इसमें उनका ‘इलू इलू’ सॉन्ग काफी पसंद किया गया, जिसके बाद वह ‘इलू इलू गर्ल’ के नाम से जानी गई। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

‘1942 ए लव स्टोरी’ में काम किया। वह फिल्म ‘बॉम्बे’, ‘अग्नि सखी’, ‘गुप्त’, ‘खामोशी’, ‘दिल से’ और ‘मन’ में भी नजर आईं। उन्होंने बॉलीवुड पर्दे पर कई हिट फिल्में दीं, लेकिन कुछ वक्त बाद फिल्म फ्लॉप होने लगी और वह डिप्रेशन में चली गईं। डिप्रेशन के चलते उन्हें शराब की लत गई, जिसका असर उनके करियर पर भी पड़ा। कई बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उनके साथ काम करने से कतराने लगे।

यह भी पढ़ें: Mirzapur Bonus Episode Review: मुन्ना भैया को देखने वाले फैंस होंगे निराश, काम नहीं आया मेकर्स का ट्विस्ट

अपनी इज्जत बचाने के लिए मनीषा ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

साल 2002 में उनके पास कोई काम नहीं था। इस बीच निर्देशक शशिलाल के नायर ने उन्हें ऐसी फिल्म का ऑफर दिया, जिसमें कई बोल्ड सीन्स थे। फिल्म की कहानी एक टीनएज लड़के की थी, जिसको अपने से बड़ी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है और वह उसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होता है। कोई काम न होने की वजह से मनीषा ने इस फिल्म के लिए हां कर दी। मूवी थी एक छोटी सी लव स्टोरी। शूटिंग पूरी होने के बाद जब मनीषा ने फिल्म का प्रिंट देखा तो वह हैरान रह गई। आरोप है कि नायर ने मनीषा से छिपाकर उनके बॉडी डबल से कई बोल्ड और बेड सीन्स सूट कराए थे।

एक्ट्रेस को लगा कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है, तो यह उनके इज्जत पर धब्बा लगाने का काम करेगी। अपनी इज्जत को बचाने के खातिर उन्होंने फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हालांकि रिलीज तो नहीं रुकी, लेकिन जो हुआ वह एक्ट्रेस की सोच से परे था। लोगों ने फिल्म को और मनीषा के काम को काफी सराहा।

मनीषा कोइराला ने हासिल किए अवॉर्ड्स

मनीषा का जन्म 16 अगस्त 1970 में नेपाल के काठमांडू में हुआ था। वह प्रकाश कोइराला की बेटी और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिशेश्वर प्रसाद कोइराला की पोती हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वाराणसी के वसंत कन्या महाविद्यालय से की। वाराणसी में वह अपनी नानी के पास रहती थीं, इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गई और धौला कुआं में आर्मी पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया।

इस दौरान उन्हें कई मॉडलिंग ऑफर्स भी मिले, जिसे करते हुए उनका झुकाव एक्टिंग की तरफ बढ़ गया। वह हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगू, बंगाली, मलयालम, नेपाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने 4 फिल्मफेयर समेत कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें: ‘रेप का तजुर्बा’ वाले बयान पर भड़कीं Kangana Ranaut, एक्ट्रेस ने पूर्व सांसद को जमकर लगाई लताड़

First published on: Aug 30, 2024 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.