Sanjay Kapur Karisma Kapoor and Priya Sachdev: संजय कपूर की मौत के बाद से ही उनकी पर्सनल लाइफ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में उनके दोनों बच्चों, समायरा और कियान ने संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. दोनों ने प्रिया पर वसीयत छिपाने और संपत्ति को लेकर पूरी सच्चाई न बताने का आरोप लगाया था. इसी बीच अब संजय की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच सुलह न हो पाने की एक बड़ी वजह प्रिया सचदेव थीं. आइए जानते हैं मंदिरा ने और क्या कहा?
करिश्मा- संजय के बीच सुलह ना होने की वजह
मंदिरा कपूर स्मिथ ने हाल ही में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि संजय कपूर और करिश्मा की शादी के नहीं संभल पाने की वजह प्रिया सचदेव थीं. वो बताती हैं कि प्रिया ने संजय की लाइफ में उस वक्त कदम रखा था जब उनका और करिश्मा का रिश्ता एक बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा था. उन्होंने बताया कि जब संजय करिश्मा के साथ थे, तब प्रिया उन्हें लगातार मैसेज किया करती थीं. मंधीरा ने कहा ‘मर्द तो मर्द होते हैं’. संजय शादीशुदा थे और वो रिश्ते को संभालने की कोशिश भी कर रहे थे. लेकिन उस वक्त वो इतने स्थिर हालत में नहीं थे कि खुलकर बोल सके कि उन्हें कोई इंटरेस्ट नहीं है.
प्रिया सचदेव को लेकर क्या कहा?
मंदिरा ने प्रिया को लेकर कहा कि जब किसी के दो बच्चे हों और आप खुद भी तलाक का दर्द झेल चुकी हों, आपको उस तकलीफ का अंदाजा होता है, फिर ऐसे में आप किसी और का घर कैसे तोड़ सकती हैं? आगे वो कहती हैं कि ये कैसी परवरिश है, आप किस तरह की औरत हैं? संजय की बहन का मानना है कि अगर उस वक्त प्रिया ने बीच में दखल नहीं दी होती, तो संजय और करिश्मा के बीच सुलह हो सकती थी. उस समय बहुत कुछ ऐसा बहुत कुछ हुआ जो बिल्कुल सही नहीं था. उन्होंने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि दोनों के बीच सुलह हो जाएं और संजय भी पूरे कोशिश कर रहे थे. मंदिरा ने कहा कि अगर उस समय संजय को अकेला छोड़ दिया जाता, तो उनकी शादी संभल जाती.