ट्रोल करने वालों पर Mamta Kulkarni की निकली भड़ास, धीरेंद्र शास्त्री को कहा नादान
Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर की पदवी दी थी। एक्ट्रेस ने महाकुंभ में अपना पिंडदान भी किया था। वहीं कई बाबाओं और लोगों ने इसका विरोध भी किया। इसमें रामदेव बाबा और बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री भी शामिल थे। हालांकि विवाद के बाद 7 दिन के अंदर ही एक्ट्रेस से महामंडलेश्वर की पदवी छीन ली गई। अब एक्ट्रेस ने हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा है। वहीं उन्होंने 'आप की अदालत' में ट्रोल करने वालों पर जमकर भड़ास निकाली है।
यह भी पढ़ें: खत्म होगा Anupama और सौतेली बेटी ईशा के बीच विवाद? रूपाली की वकील सना का खुलासा
ममता ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
ममता कुलकर्णी ने 'आप की अदालत' में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी और रामदेव बाबा और धीरेंद्र शास्त्री को आड़े हाथ लिया। दरअसल रामदेव बाबा ने एक्ट्रेस को मिली महामंडलेश्वर पदवी के बाद कहा था, 'कोई एक दिन में संतव्य को उपलब्ध नहीं कर सकता। मैं देख रहा हूं किसी को भी पकड़कर महामंडलेश्वर बनाया जा रहा है।'
रामदेव पर क्या बोलीं?
अब ममता ने इस पर पलटवार कर कहा, 'रामदेव के लिए मैं इतना ही बोलना चाहूंगी कि उन्हें महाकाल और महाकाली से डरना चाहिए।' वहीं एक्ट्रेस के महामंडलेश्वर बनने पर धीरेंद्र शस्त्री ने भी उनकी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, 'ये पदवी उन्हें ही मिलनी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी का भाव हो।'
बागेश्वर धाम बाबा पर भी साधा निशाना
एक्ट्रेस ने उन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'धीरेंद्र शास्त्री की जितनी उम्र है उतनी मैंने तपस्या की है। मैं बस उनसे इतना ही कहना चाहूंगी कि अपने गुरु से पूछिए मैं कौन हूं और चुपचाप बैठ जाइए।' वहीं एक्ट्रेस पर आरोप लग रहे थे कि उन्होंने महामंडलेश्वर की उपलब्धि 10 करोड़ में खरीदी है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे पास 10 करोड़ क्या 1 करोड़ भी नहीं है।'
यह भी पढ़ें: Kannappa में Prabhas के भयानक रुद्र अवतार को देख क्या बोले फैंस, जानें रिलीज डेट से लेकर बाकी डिटेल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.