---विज्ञापन---

350 फिल्मों में काम करने वाले दिग्गज अभिनेता के जवान बेटे की मौत,  37 की उम्र में हुए दुनिया से रुखसत

Rasheen Siddiqui Death, सिद्दीकी के बड़े बेटे राशीन सिद्दीकी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है, वो दिव्यांग थे। आज यानी 27 जून को राशीन को पदमुगल की जुमा मस्जिद में सुपुर्दे-खाक किया जाएगा...

Rasheen Siddiqui

Rasheen Siddiqui Death: मनोरंजन जगत से एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है। दिग्गज अभिनेता सिद्दीकी (Siddiqui) के बड़े बेटे रशीन सिद्दीकी (Rasheen Siddiqui) का अचानक निधन हो गया है। रशीन ने सिर्फ 37 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रशीन को सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। हालांकि लाख कोशिश के बावजूद वो रशीन बच ना सके और दुनिया से रुखसत हो गए। जानकारी के अनुसार सिद्दीकी के बेटे का गुरुवार की शाम यानी 27 जून को पदमुगल की जुमा मस्जिद में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कौन थे राशीन सिद्दीकी

रशीन सिद्दीकी की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कौन थे रशीन सिद्दीकी। दरअसल रशीन मलयालम एक्टर सिद्दीकी के बड़े बेटे और फेमस अभिनेता शाहीन सिद्दीकी के बड़े भाई थे। वो दिव्यांग थे, ऐसे में कम ही लोग उनके बारे में जानते हैं। लेकिन सिद्दीकी के करीबी और उनके फैंस को इस खबर ने झकझोर कर रख दिया है।

भाई शाहीन ने बीते साल मीडिया से मिलवाया था

जानकारी के लिए बता दें कि शाहीन सिद्दीकी (Shaheen Siddiqui) की बीते साल शादी हुई थी। अपनी शादी के मौके पर शाहीन ने लोगों को और मीडिया को अपने बड़े भाई शाहीन सिद्दीकी से भी मिलवाया था। ये तो हम पहले ही बता चुके हैं कि राशीन दिव्यांग थे, ऐसे में सभी ने शाहीन का अपने बड़े भाई के प्रति प्यार को देख उनकी जमकर तारीफ भी की।

शाहीन की फिल्में

मलयालम फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर शाहीन सिद्दीकी ने ममूटी-स्टारर ‘पाथेमारी’ से डेब्यू किया था।

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उन्हें आखिरी बार ‘सेशम माइक-इल फातिमा’ में देखा गया था। इसके अलावा शाहीन और रशीन के पिता सिद्दीकी की बात करें तो वो भी मलयालम फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें: माहिरा खान के घर से आई बुरी खबर, करीबी का निधन

First published on: Jun 27, 2024 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.