Nivin Pauly On Rape Allegations: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में लगातार बड़े अभिनेताओं पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लग रहे हैं। जस्टिम हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद से लगातार मॉलीवुड एक्टर्स को लेकर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं और अब एक और जाने-माने एक्टर का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है। यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि मलयालम स्टार निविन पॉली हैं, जिन पर 3 सितंबर को रेप केस दर्ज हुआ है। ऐसे में अब एक्टर ने रेप के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है और कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है।
रेप के आरोपों में फंसे निविन पॉली कौन?
निविन पॉली मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से हैं और उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड भी जीते हैं। ऐसे में अचानक एक्टर के खिलाफ दुबई में एक महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है, जिसने पूरे इंडस्ट्री में तूल पकड़ लिया है। हालांकि एक्टर ने इन आरोपों को फर्जी करार दिया है और कहा है कि वो अपनी बेगुनाही (Nivin Pauly On Rape Allegations) साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।
यौन उत्पीड़न के आरोपों पर क्या बोले एक्टर
मॉलीवुड एक्टर निविन पॉली पर रेप के आरोप लगे हैं। इस पर अब एक्टर ने बयान जारी कर कहा है कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। निविन पॉली ने इंस्टाग्राम पर इन आरोपों पर एक बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मुझे एक झूठी खबर मिली है कि मेरे ऊपर एक महिला के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया गया है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये इल्जाम पूरी तरह से झूठ और गलत है।’
कानूनी लड़ाई लड़ेंगे निविन पॉली
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपने ऊपर लगाए गए इन आरोपों को निराधार साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए दृढ़ हूं। मैं जिम्मेदार लोगों को सामने लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार हूं। मैं अपने फैंस को मेरी फिक्र करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। बाकी सब कानूनी तौर पर निपटा जाएगा।’
दुबई में दर्ज हुई FIR
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता ने पॉली समेत पांच और लोगों के नाम बताए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। उसने कहा कि एक्टर ने उसे अपनी अपकमिंग फिल्म में रोल दिलाने की आड़ में एक साल पहले दुबई के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया था। हालांकि इस आरोप पर एक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि वो एक फिल्ममेकर से मिलने और अपनी अगली फिल्म के लिए ऑडिशन देने दुबई गए थे, लेकिन किसी भी महिला से ऐसी कोई मीटिंग नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें:इंडस्ट्री में यौन शोषण का कैसे सबूत दें महिलाएं…एक्ट्रेस शीला ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बताया शर्मनाक